जेन स्ट्रीट ने भारतीय शेयर बाजार में हेराफेरी के जरिए ऐसे ऑप्शन में कमाया 43,000 करोड़ रुपए का मुनाफा
योगी सरकार की पहल : अब गोंडा में शुरू हुई मनोरमा नदी के पुनर्जीवन की मुहिम
दक्षिण कोरिया: मरीन कर्मी मौत मामले को लेकर पूर्व चीफ से होगी पूछताछ
तमाम चुनौतियों के बावजूद तकनीक का उपयोग कर आम के बागवानों ने किया शानदार प्रदर्शन : सीएम योगी
Ops Sindoor: सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, इन तीन देशों को साथ में भारत ने हराया, डिप्टी आर्मी चीफ ने किया खुलासा
‘संस्कृत मंत्रों को आखिर कौन ही समझ पाता है’, तमिलनाडु के मंत्री ने पूछा- क्या इस भाषा में प्रेम का इजहार कर सकते हैं
पूजा भट्ट नए पॉडकास्ट के जरिए बताएंगी इंडस्ट्री के सुने-अनसुने किस्से
Breaking News: रोकी गई केदारनाथ यात्रा, भारी बारिश और लैंडस्लाइड से बंद हुआ पैदल मार्ग
भारत बनाम इंग्लैंड : दोहरे शतक के बाद माता-पिता से मिली सराहना, भावुक हुए शुभमन गिल

अमेरिका के सबसे ऊंचे बांध में दरार, बाढ़ की आशंका, खाली कराया गया इलाका

उत्तरी कैलिफोर्निया में ओरविल के पास अमेरिका के सबसे ऊंचे बांध पर खतरा मंडरा रहा है। बांध में दरार औ गई है और वो फटने की कगार पर है।

उत्तरी कैलिफोर्निया में ओरविल के पास अमेरिका के सबसे ऊंचे बांध पर खतरा मंडरा रहा है। बांध में दरार औ गई है और वो फटने की कगार पर है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अमेरिका के सबसे ऊंचे बांध में दरार, बाढ़ की आशंका, खाली कराया गया इलाका

उत्तरी कैलिफोर्निया में ओरविल के पास अमेरिका के सबसे ऊंचे बांध पर खतरा मंडरा रहा है। बांध में दरार औ गई है और वो फटने की कगार पर है।

Advertisment

बांध के पास बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं। जिनमें सिख समुदाय से जुड़े लोग इस इलाके में ज्यादा हैं। बांध के क्षतिग्रस्त होने के बाद इलाके में आपात स्थिति में आसपास के रिहायशी इलाकों को खाली कराया जा रहा है।

ब्यूट काउंटी के शेरिफ ने कहा,  "ओरविल के निचले इलाकों को खाली कराया जा रहा है।" उन्होंने फेसबुक पर कहा है कि "ये ड्रिल नहीं है। ये ड्रिल नहीं है। ये ड्रिल नहीं है।"

अधिकारियों के अनुसार यूबा का यह बांध किसी भी समय ढह सकता है। बचाव के तौर पर अन्य रास्ते से बांध का पानी निकाला जा रहा है।

कैलीफॉर्निया के यूबा शहर में क्षतिग्रस्त ओरविल बांध के टूटने के डर से 1 लाख 30 हजार लोगों को आसपास के इलाकों से हटाया गया है। बांध के आसपास के इलाके में 13 फीसदी भारतीय मूल के लोग रहते हैं।

अधिकारियों के मुताबिक अगर बांध ढहता है, तो महज 12 घंटे के अंदर आसपास के इलाके डूब जायेंगे। मीडिया खबरों के मुताबिक डैम में हर सेकेंड में 10,000 क्यूबिक सेंटर पानी बढ़ रहा है।

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक बांध में एक बड़ा छेद हुआ है। अब इसके टूटने के आसार हैं। खतरे को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने लोगों को वहां से हटाना की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।

dam collapse Oroville mandatory evacuation orders
      
Advertisment