हाईकोर्ट के आदेश के बाद CBI ने नारदा मामले की प्रारंभिक जांच शुरू की

नारदा न्यूज ने पिछले साल मार्च में अपनी वेबसाइट पर इस स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो जारी किया।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
हाईकोर्ट के आदेश के बाद CBI ने नारदा मामले की प्रारंभिक जांच शुरू की

CBI ने नारदा मामले की प्रारंभिक जांच शुरू की (फाइल फोटो)

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल के नारदा न्यूज स्टिंग ऑपरेशन मामले में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस स्टिंग ऑपरेशन में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को एक फर्जी कंपनी को लाभ पहुंचाने के बदले रुपया लेते दिखाया गया है।

Advertisment

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 17 मार्च को दिए अपने आदेश में सीबीआई से 72 घंटों के अंदर जांच पूरी कर जरूरत के अनुसार मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा। अदालत के इस आदेश के तहत ही सीबीआई ने जांच शुरू की है।

ये भी पढ़ें: उमा भारती ने कहा, मंत्रियों के लाल बत्ती के इस्तेमाल में कुछ गलत नहीं, फ्लाइट रोकने में भी हर्ज नहीं

सीबीआई के सूत्रों ने बताया, 'हमने नारदा न्यूज मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय का आदेश आने के बाद प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।' सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कई मंत्री, पूर्व विधायक और उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई ने प्रारंभिक जांच शुरू की है।

सूत्रों के मुताबिक, 'सीबीआई ने नारदा समाचार चैनल द्वारा स्टिंग ऑपरेशन में इस्तेमाल जासूसी कैमरे, लैपटाप और सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की रिपोर्ट जब्त कर ली है।'

ये भी पढ़ें: 26 हफ्ते की मैटरनिटी लीव: राज्यसभा ने संसोधन के साथ पास किया बिल, जल्द बनेगा कानून

नारदा न्यूज ने पिछले साल मार्च में अपनी वेबसाइट पर इस स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो जारी किया। इसके बाद पूरा मामला सामने आया। इन वीडियो में तृणमूल कांग्रेस के कई मौजूदा और पूर्व मंत्रियों और विधायकों को एक फर्जी कंपनी को लाभ पहुंचाने के बदले रुपया लेते दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें: आईफोन चार्ज करने के दौरान करंट लगने से ब्रिटिश नागरिक की मौत

Source : IANS

cbi Narada Sting Case News in Hindi
      
Advertisment