कैट की चुनाव आयोग से विधानसभा चुनावों में ई-वोटिंग शुरू करने की मांग

कैट की चुनाव आयोग से विधानसभा चुनावों में ई-वोटिंग शुरू करने की मांग

कैट की चुनाव आयोग से विधानसभा चुनावों में ई-वोटिंग शुरू करने की मांग

author-image
IANS
New Update
CAITphototwitter

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

देशभर में अगले महीने से पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में अभी तक कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है बल्कि मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन सबके मद्देनजर कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने चुनाव आयोग से ई-वोटिंग प्रणाली की शुरूआत करने की मांग उठाई है, ताकि मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर चुनाव के दौरान महामारी से लोगों को बचाया जा सके।

Advertisment

हालांकि इस मसले पर कैट ने भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा को इस संदर्भ में एक पत्र भेज आग्रह भी किया है। साथ ही, कैट ने आशंका जताई है कि चुनाव आयोग द्वारा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी उपाय करने के बावजूद मतदान के दिन लोगों के पंक्तियों में लगने से कोरोना घातक साबित हो सकता है।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री परवीन खंडेलवाल ने आयोग को एक ई-वोटिंग प्रणाली शुरू करने का सुझाव दिया है, जिसके माध्यम से मतदाता दुनिया में कहीं से भी इंटरनेट तक पहुंच वाले किसी भी उपकरण के साथ अपना वोट डाल सकते हैं। ऑनलाइन वोटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग करके उच्च सुरक्षा मानकों के तहत मतपत्र की गोपनीयता भी बनाए रखी जा सकती है।

खंडेलवाल ने कहा, कोविड महामारी दिन-प्रतिदिन तेजी बढ़ रहे हैं और इसे वक्त स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव करना आयोग के लिए एक बड़ी चुनौती है। मौजूदा समय में ई-कॉमर्स का उपयोग देश भर के कोने कोने में हो रहा है तो इंटरनेट प्रणाली की अधिक पहुंच के साथ ई वोटिंग उपलब्ध करना आयोग के लिए बेहद महत्वपूर्ण कदम होगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment