New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/17/chandrasekharrao-50-5-61.jpg)
सीएम चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव दोबारा सत्ता में आने के दो महीने के बाद अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने की तैयारी में है.
सीएम चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो)
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव दोबारा सत्ता में आने के दो महीने के बाद अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने की तैयारी में है और सारी चर्चा अब इस बात पर टिक गई है कि इसमें किन लोगों को शामिल किया जाएगा. राव 19 फरवरी को अपने मंत्री परिषद में नए सदस्यों को शामिल करेंगे. बीते साल सात दिसंबर को घोषित विधानसभा चुनाव के नतीजों में राव की पार्टी टीआरएस ने जबर्दस्त जीत हासिल की थी और वह लगातार दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. उनके साथ एकमात्र मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने शपथ ली थी.
टीआरएस के प्रवक्ता आबिद रसूल खान ने पहले कहा था कि इस कवायद ने बहुत वक्त लिया है. बहुत जल्द उस कवायद के आधार पर मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.
गौरतलब है कि टीआरएस की पिछली सरकार में कोई महिला मंत्री नहीं थी जिसे लेकर उसकी खासी आलोचना हुई थी.
बहरहाल, विपक्षी कांग्रेस और भाजपा ने कैबिनेट विस्तार में देरी को लेकर सरकार की आलोचना की है.
कांग्रेस प्रवक्ता एस दसोजू ने पहले कहा था कि पूर्ण कैबिनेट के गठन में देरी करना संविधान का उल्लंघन है.
उन्होंने कहा था कि इस वजह से शासन नहीं चल रहा है और नौकरशाही निष्क्रिय है तथा राज्य में अराजकता है.फाइलों का अंबार लग गया है और अभी बजट पेश नहीं किया गया है.
Source : News Nation Bureau