/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/22/dharmendra-pradhanee-79.jpg)
धर्मेंद्र प्रधान का ट्विटर अकाउंट
अमेरिका के ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' इवेंट को लेकर भारत समेत पूरी दुनिया में धूम है. इवेंट से पहले मोदी सरकार के सभी मंत्री और बीजेपी नेता इसके रंग में रंग गए हैं. कई मंत्रियों ने हाउडी मोदी को अपना प्रोफाइल बनाया है.
महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने भी हाउडी मोदी को अपना प्रोफाइल बनाया है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर और रेल मंत्री पीयूष गोयल समेत राधामोहन सिंह, रामविलास पासवान और तमाम नेताओं ने ट्विटर पर हाउडी मोदी को अपना प्रोफाइल बनाया है.
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस संबंध में एक ट्वीट किया है और कहा है कि वह भी 125 करोड़ भारतीयों के साथ हाउडी मोदी इवेंट के लिए उत्साहित हैं, जब पीएम नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया को संबोधित करेंगे.
I along with the 125 cr Indians are extremely excited about the #HowdyMody event today. It will be a moment of joy and pride for all of us to see our PM Shri @narendramodi address the world. pic.twitter.com/3JoGdMgdSK
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 22, 2019
कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीएमओ राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी ट्विटर पर हाउडी मोदी की प्रोफाइल लगाई है.
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी पिक बदली है. वहीं खुद नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट पर ऐसा नहीं किया गया है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो