2,500 करोड़ की 12 डॉर्नियर निगरानी विमान खरीदेगा भारत, कैबिनेट की सुरक्षा समिति ने दी मंजूरी

कैबिनेट की सुरक्षा समिति (सीसीएस) ने 12 डॉर्नियर विमान खरदीने को अपनी मंजूरी दे दी है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
2,500 करोड़ की 12 डॉर्नियर निगरानी विमान खरीदेगा भारत, कैबिनेट की सुरक्षा समिति ने दी मंजूरी

फाइल फोटो

कैबिनेट की सुरक्षा समिति (सीसीएस) ने 12 डॉर्नियर विमान खरदीने को अपनी मंजूरी दे दी है। भारतीय नौसेना के लिए खरीदे जाने वाले इस विमान को खरीदने में 2500 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

Advertisment

पीटीआई ने रक्षा सूत्रों के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है। सूत्रों ने कहा है कि इस प्रस्ताव को पहले अक्तूबर 2014 में रक्षा खरीद परिषद की ओर से आवश्यकता की स्वीकार्यता (एओएन) दी गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सीसीएस की बैठक में इसे अंतिम मंजूरी दे दी गई।

विमान का निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ओर से कानपुर के परिवहन विमान प्रभाग में किया जाएगा। कानपुर में 1984 के बाद से अब तक इस तरह के 120 से ज्यादा विमानों का उत्पादन हो चुका है।

Source : News Nation Bureau

Dornier surveillance aircraft Cabinet Committee on Security
      
Advertisment