वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना को केंद्र सरकारी ने दी मंजूरी, 60 साल से ज्यादा के नागरिकों को मिलेगा लाभ

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017 (वीपीबीवाई 2017) को मंजूरी दे दी है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017 (वीपीबीवाई 2017) को मंजूरी दे दी है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना को केंद्र सरकारी ने दी मंजूरी, 60 साल से ज्यादा के नागरिकों को मिलेगा लाभ

वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017 (वीपीबीवाई 2017) को मंजूरी दे दी है।

Advertisment

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'यह योजना अनिश्चित बाजार की स्थितियों के कारण वृद्धावस्था के दौरान 60 साल के ऊपर के आयुवर्ग के लोगों को भविष्य में उनकी ब्याज आय में गिरावट से बचाने के लिए सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगी। इसे चालू वित्तवर्ष में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के माध्यम से लागू किया जाएगा।'

ये भी पढ़ें: बजट 2017: जेम्स एंड ज्वेलरी सेक्टर को गोल्ड इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती की उम्मीद

इस योजना के तहत 10 साल के लिए प्रतिवर्ष 8 फीसदी की दर से पेंशन की गारंटी दी जाएगी, जिसमें मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक आधार पर पेंशन चुनने का विकल्प दिया जाएगा।

इसमें कहा गया है, 'अंतर वापसी, मतलब वापसी एलआईसी उत्पन्न और 8 फीसदी का आश्वासन वापसी प्रतिवर्ष के बीच अंतर है, सरकार की ओर से सब्सिडी के रूप में सालाना आधार पर वहन किया जाएगा।'

ये भी पढ़ें: किसानों का 660 करोड़ रु ब्याज़ माफ करेगी केंद्र सरकार

वीपीबीवाई-2017 लांच से एक वर्ष की अवधि तक इसकी सदस्यता ली जा सकती है।

Source : IANS

modi cabinet Varishtha Pension Bima Yojana 2017 vpby
      
Advertisment