logo-image

गन्ना किसानों को राहत, मोदी सरकार ने 8 हजार करोड़ रु के पैकेज का किया ऐलान

मोदी सरकार ने गन्ना किसानों के बकाये राशि की भुगतान के लिए 8 हजार पांच सौ करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है।

Updated on: 06 Jun 2018, 02:46 PM

नई दिल्ली:

देश भर में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे गन्ना किसानों को राहत मिली है। मोदी सरकार ने गन्ना किसानों के बकाये राशि की भुगतान के लिए 8 हजार पांच सौ करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान कर दिया है।

इस फंड के जरिए न सिर्फ गन्ना किसानों के बकाये पैसे का भुगतान होगा बल्कि सरकार 30 लाख टन गन्ने का बफर स्टॉक भी बनाएगी।

किसानों को बकाये राशि का भुगतान सीधे उनके खाते के जरिए किया जाएगा। सरकार को उम्मीद है कि गन्ने के बफर स्टॉक से चीनी की सप्लाई को कम किया जा सकेगा।

वहीं सरकार के इस फैसले को लेकर किसान संघर्ष समिति ने कहा था कि यह सब कैरान उपचुनाव का असर है। सरकार कॉरपोरेट के हाथों में खेल रही है। गौरतलब है किसानों के बकाये राशि का भुगतान चीनी मिलों को करना है।

खास बात यह है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैरान लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा।

इन इलाकों में गन्ना किसानों की अच्छी खासी तादाद है लेकिन चीनी मिलों के बकाये राशि के भुगतान नहीं करने से यहां के किसान बीजेपी की राज्य और केंद्र सरकार से बेहद नाराज थे।

बीजेपी मुख्यालय ने जब हार के कारणों का पता लगाना शुरू किया तो उसे कार्यकर्ताओं से यही फीडबैक मिला कि गन्ना के बकाये राशि का भुगतान नहीं होने से किसान बेहद नाराज थे और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवारों को वोट नहीं दिया।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें