संसद में विफल रहने के बाद तीन तलाक पर मोदी कैबिनेट ने फिर दी अध्यादेश को मंजूरी

तीन तलाक पर दोनों सदनों में आम सहमति नहीं बनने के बाद मोदी सरकार ने एक बार फिर से अध्यादेश लाकर इस क़ानून को मंजूरी दे दी है.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
संसद में विफल रहने के बाद तीन तलाक पर मोदी कैबिनेट ने फिर दी अध्यादेश को मंजूरी

तीन तलाक पर दोनों सदनों में आम सहमति नहीं बनने के बाद मोदी सरकार ने एक बार फिर से अध्यादेश लाकर इस क़ानून को मंजूरी दे दी है. सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस अध्यादेश को मंज़ूरी दी गई. बता दें कि इससे पहले अगस्त 2018 में मोदी सरकार तीन तलाक बिल पर अध्यादेश लेकर आई थी जिसकी 22 जनवरी को मियाद ख़त्म हो रही है. बता दें कि अध्यादेश लाए जाने के 6 महीने के अंदर उसे दोनों सदनों में पास कराना होता है जिससे कि वो क़ानून बन सके. शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्र सरकार ने तीन तलाक बिल को लोकसभा में पास करा लिया था लेकिन राज्यसभा में अटक गया.

Advertisment

विपक्ष ने यह कहते हुए बिल का विरोध किया कि सरकार ने बिना सबकी सहमित के हड़बड़ी में इसे पेश किया है. अब इससे जुड़ा बिल बजट सत्र में पेश किया जाएगा और वहां से पास होने के बाद ही पक्के तौर पर क़ानून की शक्ल ले पाएगा.

अध्यादेश के मुताबिक, तुरंत तीन तलाक मामले में एफआईआर तभी होगी, जब पीड़ित पत्नी या उनका खून का कोई रिश्तेदार केस दर्ज कराएगा. तत्काल तीन तलाक गैर जमानती अपराध रहेगा लेकिन मजिस्ट्रेट कोर्ट से जमानत मिल सकेगी.

Source : News Nation Bureau

तीन तलाक बिल विंटर सेशन मोदी सरकार Modi Government Triple Talaq संसद winter session parliament latest india news India News in Hindi india Headl india-news तीन तलाक
      
Advertisment