Cabinet Decision: लद्दाख में सेंट्रल यूनिवर्सिटी, स्पेशियलिटी स्टील प्रोडक्‍शन के लिए 6,322 करोड़ मंजूर

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुए बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी.

author-image
Avinash Prabhakar
New Update
anurag

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर( Photo Credit : File)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई. इस कैबिनेट बैठक में सरकार के तरफ से कई अहम् फैसले लिए गए.  सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुए बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी. कई अहम् फैसलों में भारत सरकार ने केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में केंद्रीय यूनिवर्सिटी के गठन को मंजूरी दी है. अनुराग ठाकुर के मुताबिक, 750 करोड़ रुपये से इस यूनिवर्सिटी को बनाया जाएगा. इस फैसले से स्थानीय युवाओं को मिलेगा. यूनिवर्सिटी के अंतर्गत लेह, कारगिल, लद्दाख के इलाके आएं.

Advertisment

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशियलिटी स्टील के प्रोडक्‍शन को पीएलआई स्कीम (PLI Scheme) के तहत लाने का फैसला किया गया है. केंद्र सरकार ने स्‍पेशियलिटी स्‍टील (specialty steel) के प्रोडक्‍शन को बढ़ाने के लिए स्‍पेशिलिटी स्‍टील के लिए 6,322 करोड़ रुपये की प्रोडक्‍शन लिंक्‍ड इन्‍सेंटिव स्‍कीम (PLI) को मंजूरी दी है. सरकार के इस फैसले से वैल्‍यू एडेड क्‍वालिटी स्टील के इम्‍पोर्ट पर निर्भरता कम होगी. इस स्‍कीम पांच साल 2023-24 से 2027-28 के लिए होगी. सरकार का मकसद स्‍टील प्रोडक्‍शन में आत्‍मनिर्भर बनना और मैन्‍युफैक्‍चरिंग बढ़ाने के साथ-साथ एक्‍सपोर्ट को बढ़ावा देना है. 

उन्होंने बताया कि भारत क्रूड स्टील (Crude Steel) के प्रोडक्‍शन के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर है. लेकिन, स्पेशियलिटी स्टील के उत्पादन में काफी पीछे है. इसके चलते हर साल बड़ी मात्रा में स्पेशियलिटी स्टील इम्‍पोर्ट करना पड़ता है. इस फैसले से स्‍पेशियलिटी स्‍टील के इम्‍पोर्ट पर निर्भरता कम होगी और देश में प्रोडक्‍शन को बढ़ावा मिलेगा.

इस प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ तेजश्वी सूर्या, निशित प्रामाणिक और राजू बिष्ट भी साथ थे. तेजश्वी सूर्या ने कहा कि आज चेयेर फ़ॉर इंडिया की मजबूत करने के लिए और भरतीय खिलाड़ियों को सपोर्ट करने की लिए हम लोग 'वी लाइक ए ओलंपिन' शुरू कर रहे है जो अगले 16 दिनों तक चलेगा. अनुराग ठाकुर ने इस युवा मोर्चा कंपेन की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए इस अभियान को शुरू किया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि 'चीयर फ़ॉर इंडिया' युवा मोर्चा ने शुरू किया है. प्रधानमंत्री खुद खिलाड़ियों से बात की है. उन्होंने देश के सभी संगठनों से आग्रह किया कि चीयर फ़ॉर इंडिया कंपेन से जुड़े.

HIGHLIGHTS

  • लद्दाख में बनेगी सेंट्रल यूनिवर्सिटी
  • स्‍पेशिलिटी स्‍टील के लिए 6,322 करोड़ की मंजूरी
  • वी लाइक ए ओलंपिन' कैंपेन की शुरुआत 

Source : News Nation Bureau

Central University in Laddakh सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर स्पेशियलिटी स्टील प्रोडक्‍शन Anurag Thakur लद्दाख में सेंट्रल यूनिवर्सिटी Modi cabinet decision
      
Advertisment