लंबे समय से अटके पड़े बहु प्रतीक्षित बिल आईआईएम बिल कैबिनेट ने पास कर दिया है। बिल पास होने के बाद अब आईआईएम पासआउट भी डिप्लोमा की जगह डिग्री पा सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में आइआइएम बिल को मंजूरी दी गयी।
प्रकाश जावड़ेकर की अगुवाई वाले मानव संसाधन विकास मंत्रालय को मसौदे पर कानून मंत्रालय से मंजूरी मिल गयी है और इसे संसद में पेश किए जाने से पहले कैबिनेट के पास भेजा गया। जिसके बाद कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी।
कैबिनेट ने इस बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले लिए जिसमें किसानों को राहत देते हुए नोटबंदी के कारण लोन चुकाने के लिए अतिरिक्त दो महीने की मोहलत दिए जाने की अधिसूचना भी जारी की है।
मंत्रिमंडल ने पटना स्थित जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए भारतीय भारतीय हवाई अड्डे प्राधिकरण 11.35 एकड़ भूमि को बिहार सरकार की जमीन के साथ अदला-बदली की मंजूरी दे दी है।
इस बैठक में कैबिनेट ने फैसला लिया है कि दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर खोला जाएगा।