/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/15/ravi-shankar-prasad-83.jpg)
श्री श्री रविशंकर( Photo Credit : ANI)
नागरिकता संशोधन कानून (citizenship amendment act) को लेकर पूरे देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही वो सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से बाज भी नहीं आ रहे हैं. इस बीच श्री श्री रविशंकर का बयान सामने आया है. उन्होंने लोगों को शांति से विरोध दर्ज कराने की बात कही है.
पत्रकारों से बातचीत में श्री श्री रविशंकर ने कहा, 'मैं सभी से अपील करना चाहूंगा कि वे जीवन और संपत्ति को नुकसान पहुंचाए बिना शांतिपूर्वक तरीके से अपनी चिंताओं को सामने रखें.'
इसी के साथ रविशंकर प्रसाद ने यह भी मांग की है कि श्रीलंकन तमिल शरणार्थियों को भी नागरिकता मिली चाहिए.
Sri Sri Ravishankar on Citizenship Amendment Act:I would like to appeal to all (in Northeastern states protesting against the Act) that they must put forward their concerns peacefully without causing loss to life&property. Sri Lankan Tamil refugees should also get the citizenship pic.twitter.com/90mWhaPO5I
— ANI (@ANI) December 15, 2019
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूर्वोत्तर राज्य समेत देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. लोग इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. सड़क पर उतरकर लोग हंगामा कर रहे हैं. रेल रोक रहे हैं. जिसकी वजह से आम जनजीवन बाधित हो रहा है. सबसे ज्यादा इस बिल का विरोध असम में किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:सावरकर के बयान के बाद क्या गिर जाएगी उद्धव सरकार? अजित पवार ने दिया ये इशारा
असम में भारी विरोध को देखते हुए हज़ारों की तादाद में सैनिकों को तैनात किया गया है. कर्फ़्यू लगाया गया है, इंटरनेट की सेवाएं निलंबित की गई हैं.
और पढ़ें:नागरिकता कानून पर बोले PM मोदी- आग लगाने वाले कौन हैं, कपड़ों से पता चलता है
बता दें कि नागरिकता कानून के तहत अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के गैर मुस्लिम अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है. इन देशों से जो भी धार्मिक उत्पीड़न के शिकार होकर भारत में शरण लेंगे उन्हें नागरिकता प्रदान की जाएगी. हिंदू, सिख, पारसी, जैन और ईसाई को इस कानून के तहत नागरिकता मिलेगी. लेकिन मुस्लिम को नागरिकता नहीं दी जाएगी. पहले भारत की नागरिकता लेने की समयसीमा 11 साल थी, जिसे संशोधित कानून में 6 साल कर दिया गया है.
HIGHLIGHTS
- नागरिकता संशोधन कानून पर विरोध प्रदर्शन जारी
- श्री श्री रविशंकर ने कहा शांति से विरोध प्रदर्शन करें लोग
- श्री श्री रविशंकर ने कहा श्रीलंकाई तमिल शरणार्थियों को भी मिलनी चाहिए नागरिकता
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो