/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/20/aag-76.jpg)
CAA Protest( Photo Credit : (फोटो-ANI))
नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act 2019) के खिलाफ गुरुवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिले. कई जगर ये विरोध इतना हिंसक रहा कि लोगों ने आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया. दिल्ली में भारी प्रदर्शन और रैली को देखते हुए राजीव चौक समेत करीब 19 मेट्रो को बंद कर दिया गया था, इसके अलावा कई सड़कों के रूट को भी डायवर्ट कर दिया गया. शुक्रवार को भी इस पर प्रदर्शन की खबर सामने आ रही है, नोएडा और गाजियाबाद में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है.
बता दें कि नागरिकता कानून पर पूरे दिल्ली के अलावा बिहार, यूपी, बंगाल, में संग्राम छिड़ा हुआ है. भारी संख्या में लोग सड़क पर उतर कर इस कानून का विरोध कर रहे है. वहीं प्रदर्शन के दौरान मंगलौर में 2 और लखनऊ में 1 लोग की मौत हो गई.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath appeals to people to maintain peace and to not believe any rumours. No one should take law into their hands. (file pic) #CitizenshipActpic.twitter.com/DiujMTuQkS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 20, 2019
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की. किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए.
दिल्ली की जामा मस्जिद में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि जब तक यह काला कानून वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक विरोध जारी रहेगा. दोपहर बाद से विरोध शांतिपूर्वक चल रहा है. प्रशासन के लोग दिन में जामा मस्जिद और लाठीचार्ज करने वाले लोगों में प्रवेश कर गए थे.
Source : News Nation Bureau