CAA Protest: दिल्ली में CAA पर बवाल, प्रदर्शन के बाद दरियागंज में RAF ने निकाला फ्लैग मार्च

दिल्ली में भारी प्रदर्शन और रैली को देखते हुए राजीव चौक समेत करीब 19 मेट्रो को बंद कर दिया गया था, इसके अलावा कई सड़कों के रूट को भी डायवर्ट कर दिया गया.

दिल्ली में भारी प्रदर्शन और रैली को देखते हुए राजीव चौक समेत करीब 19 मेट्रो को बंद कर दिया गया था, इसके अलावा कई सड़कों के रूट को भी डायवर्ट कर दिया गया.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
CAA Protest

CAA Protest( Photo Credit : (फोटो-ANI))

नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act 2019) के खिलाफ गुरुवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिले. कई जगर ये विरोध इतना हिंसक रहा कि लोगों ने आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया. दिल्ली में भारी प्रदर्शन और रैली को देखते हुए राजीव चौक समेत करीब 19 मेट्रो को बंद कर दिया गया था, इसके अलावा कई सड़कों के रूट को भी डायवर्ट कर दिया गया. शुक्रवार को भी इस पर प्रदर्शन की खबर सामने आ रही है, नोएडा और गाजियाबाद में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है.

Advertisment

बता दें कि नागरिकता कानून पर पूरे दिल्ली के अलावा बिहार, यूपी, बंगाल, में संग्राम छिड़ा हुआ है. भारी संख्या में लोग सड़क पर उतर कर इस कानून का विरोध कर रहे है. वहीं प्रदर्शन के दौरान मंगलौर में 2 और लखनऊ में 1 लोग की मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की. किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए.

दिल्ली की जामा मस्जिद में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि जब तक यह काला कानून वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक विरोध जारी रहेगा. दोपहर बाद से विरोध शांतिपूर्वक चल रहा है. प्रशासन के लोग दिन में जामा मस्जिद और लाठीचार्ज करने वाले लोगों में प्रवेश कर गए थे.

Source : News Nation Bureau

delhi caa ghaziabad CAA Protest Noida BJP Government Citizenship Amendment Act-2019
      
Advertisment