नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. दिल्ली पुलिस ने विरोध प्रदर्शन होते देख ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को पत्र लिखकर 60 अकाउंट बंद करने की मांग की है. पुलिस का मानना है कि विरोध प्रदर्शन अफवाहों को चलते और उग्र हो रहे हैं. इसके साथ ही कुछ वेबसाइट को भी बंद करने की मांग की है.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि 60 सोशल मीडिया यूजर्स गलत और भ्रामक खबरें फैला रहे हैं. इसके साथ ही कुछ वेबसाइट्स में भी भड़काऊ बातें शेयर किए जा रहे हैं. इसलिए इन्हें बंद करने की मांग की गई है. ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम को खत लिखकर कुछ अकाउंट को बंद करने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें:CAA Protest: मेरठ, अलीगढ़ के बाद गाजियाबाद में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद
इधर गुरुवार को दिल्ली के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन हुआ. कुछ घंटों के लिए कई मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया था. शाम को सारे मेट्रो स्टेशन खोल दिए गए थे. वहीं कई इलाकों में लंबे जाम लग गए थे. जिसकी वजह से हवाई यातायात भी बाधित हुए क्योंकि चालक दल के सदस्य एयरपोर्ट पर नहीं पहुंच पाए. कई विमान के उड़ान में देरी भी हुई क्योंकि उसके कई पैसेंजर जाम में फंस गए थे.
वहीं दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी मंदीप सिंह रंधावा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि स्थिति पर काबू पाने के लिए प्रदर्शनकारियों पर किसी भी तरह का बल प्रयोग नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर दिल्ली के कुछ इलाकों में संचार माध्यमों पर प्रतिबंध लगाया गया है.
मंदीप सिंह रंधावा ने बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में एहतियात के तौर पर धारा 144 लगाई गई है. प्रदर्शन के दौरान किसी भी तरह की हिंसा नहीं हुई है और पुलिस ने भी बल का प्रयोग नहीं किया है.
और पढ़ें:CAA के खिलाफ देशभर में हिंसक प्रदर्शन, लखनऊ में 1, मंगलोर में 2 प्रदर्शनकारियों की मौत
उन्होंने बताया कि पूरे दिल्ली में स्थिति सामान्य है. इसके साथ उन्होंने कहा कि अफवाहों पर लोग ध्यान ना दे. अगर कोई अफवाह फैला रहा है तो उसकी सूचना पुलिस को दे ताकि उसपर सख्त कार्रवाई की जा सके. लोगों से पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो