/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/26/flight-21.jpeg)
CAA Protest: जाम में फंसे क्रू मेंबर, 19 फ्लाइट रद्द, 16 लेट( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
देश भर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जगह-जगह लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली में भी रविवार से विरोध प्रदर्शन जारी है. विरोध प्रदर्शन अब हिंसक हो गया है. इसको लेकर दिल्ली के कई जगहों पर धारा 144 लागू कर दिया गया है. विरोध प्रदर्शन के चलते रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. जिसके चलते काफी जाम लग रहा है. जाम लगने से गाड़ी का चक्का जाम हो गया है.
Delhi: 16 flights have been delayed due to traffic jam at NH-8. IndiGo has cancelled 19 flights, after its crew members got stuck in traffic jam in the city and, also due to other issues. pic.twitter.com/37s6kkciKy
— ANI (@ANI) December 19, 2019
जाम का असर फ्लाइट पर भी पड़ने लगा है. इंडिगो एयरलाइंस ने अपने 19 विमान को रद्द कर दिया है. वहीं 16 फ्लाइट लेट चल रही है. बताया जा रहा है कि विमान के क्रू मेंबर्स जाम में फंस गए हैं. जिसके चलते विमान को रद्द करना पड़ा. वहीं दूसरी तरफ कुछ और खामियां भी बताई जा रही हैं, जिसके चलते विमान को रद्द करना पड़ा. जाम से पूरी दिल्ली त्रस्त है. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो