/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/18/delhiprotest-12.jpg)
सीलमपुर हिंसा मामले में 6 लोग गिरफ्तार( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))
नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act 2019) के खिलाफ दिल्ली के जाफराबाद-सीलमपुर इलाके में मंगलवार को हुई हिंसा मामले में पुलिस ने अबतक 6 लोगों को गिरफ्तार किया हैं. बाकि इस हिंसा में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि मंगलवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद-सीलमपुर (Jafrabad-Seelampur) इलाके में काफी हिंसक प्रदर्शन हुए थे. इस दौरान जमकर बवाल हुआ, गाड़ियों के शीशे तोड़े गए. इसी के साथ जाफराबाद में भी लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किया था. इस हिंसा में कुल 18 लोग जख्मी हुए थे, घायलों में 11 दिल्ली पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी और 7 आम नागरिक हैं.
#UPDATE: A total of 6 people have been arrested by Police in connection with yesterday's Seelampur violence. Raids are being conducted to apprehend some other people who have also been identified. #Delhihttps://t.co/48BgdXzM3G
— ANI (@ANI) December 18, 2019
सूत्रों के अनुसार, भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रदर्शन करना पड़ा था, पुलिस ने कई जगहों पर आंसू गैस के गोले दागे थे. उपद्रवियों ने डीटीसी को अपना निशाना बनाया है. बता दें कि प्रदर्शनकारियों की मांग है कि भेदभाव वाले संविधान विरोधी नए नागरिकता कानून को वापस लिया जाए.
वहीं नागरिकता कानून को लेकर हो रही हिंसा के बाद नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में धारा-144 लगा दी गई है.
Delhi Joint Commissioner of Police: Section-144 of the Code of Criminal Procedure (CrPC) has been imposed in North East District. #CitizenshipAmendmentActpic.twitter.com/ACcxvEDY0t
— ANI (@ANI) December 18, 2019
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो