/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/28/bypoll-to-8244.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))
हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र और तीन विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 30 अक्टूबर को होंगे और मतगणना 2 नवंबर को होगी। चुनाव आयोग ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के बाद मंडी के लिए उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था। तीन विधानसभा सीटों-जुब्बल कोटखाई (शिमला जिला), फतेहपुर (कांगड़ा जिला) और अर्की (सोलन जिला) क्रमश: भाजपा के नरिंदर ब्रगटा, कांग्रेस के सुजान सिंह पठानिया और छह बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे कांग्रेसी दिग्गज वीरभद्र सिंह के निधन के बाद खाली हो गए थे।
चुनाव आयोग ने देश भर में तीन संसदीय क्षेत्रों और 30 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव कार्यक्रम जारी किया।
सभी सीटों के लिए 30 अक्टूबर को मतदान और 2 नवंबर को मतगणना होगी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us