logo-image

मालदीव में पसरा सन्नाटा! EaseMyTrip ने कैंसिल की सभी बुकिंग्स.. Boycott Maldives के समर्थन में उतरे ये दिग्गज

मालदीव और भारत के बीच शुरू हुए इस विवाद के बाद, मालदीव हुकूमत ने आनन-फानन में सरकार के तीनों मंत्रियों को निलंबित कर दिया, बावजूद इसके भारतीय फिलहाल मालदीव को माफ करने के मूड में नहीं है...

Updated on: 08 Jan 2024, 05:07 PM

नई दिल्ली :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मालदीव के मंत्रियों द्वारा की गई टिप्पणी का मामला अब तूल पकड़ने लगा. बड़ी संख्या में भारतीय लगातार मालदीव का टूर कैंसिल कर, लक्षद्वीप जाने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं. इसके लिए कई देशी कंपनियां बंपर डिस्काउंट भी ऑफर कर रही हैं, जिसका सीधा प्रभाव मालदीव की जीडीपी में बड़ा हिस्सा रखने वाले टूरिजम सेक्टर पर पड़ रहा है. गौरतलब है कि ये पूरा माजरा पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें वायरल होने के बाद शुरू हुआ...

हालांकि, मालदीव और भारत के बीच शुरू हुए इस विवाद के बाद, मालदीव हुकूमत ने आनन-फानन में सरकार के तीनों मंत्रियों को निलंबित कर दिया, बावजूद इसके भारतीय फिलहाल मालदीव को माफ करने के मूड में नहीं है...

गौरतलब है कि, भारत में तमाम सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म पर BycottMaldives ट्रेंड कर रहा है. देश की टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटर्स का कहना है कि, पर्यटन के लिहाज से सबसे पसंदीदा गंतव्यों में शामिल मालदीव की यात्रा के लिए द्वारा कोई नई इंक्वायरी नहीं की जा रही है. बल्कि अब बड़ी संख्या में लोग ऑलरेडी बूक्ड मालदीव टूर को भी कैंसिल कर रहे हैं.   

अब मालदीव की खैर नहीं...

बता दें कि, भारत में मालदीव के भारी विरोध के बीच ऑनलाइन ट्रैवल एंड टूरिज्म कंपनी EaseMy Trip ने मालदीव के लिए सभी बुकिंग को कैंसिल कर दिया. इसके साथ ही, कंपनी के सह-संस्थापक प्रशांत पिट्टी का इसे लेकर हालिया बयान भी सामने आया है, जिसमे उन्होंने EaseMy Trip द्वारा कोई भी बुकिंग स्वीकार नहीं करने की बात को स्पष्ट किया है. प्रशांत पिट्टी ने कहा कि, हमारी कंपनी पूरी तरह से घरेलू और भारत में बनी हुई है. लिहाजा वे चाहते हैं कि अयोध्या और लक्षद्वीप अंतरराष्ट्रीय गंतव्य बनें. 

Boycott Maldives के समर्थन में उतरे दिग्गज चेहरे...

बता दें कि, मालदीव के मुद्दे पर न सिर्फ देश के आमजन, बल्कि कई बड़े और दिग्गज चेहरों में भी आक्रोश स्पष्ट नजर आ रहा है. इनमें महाल क्रिकेटर्स और अभिनेताओं का नाम भी शुमार है. इससे जुड़ा एक पोस्ट शेयर करते हुए, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग लिखा कि, 'चाहे वह उडुपी के खूबसूरत समुद्र तट हों, पोंडी में पैराडाइज बीच, अंडमान में नील और हैवलॉक, और हमारे देश भर में कई अन्य खूबसूरत समुद्र तट हों, भारत में बहुत सारे अनएक्सप्लोरड जगहें हैं जिनमें कुछ बुनियादी ढांचे के समर्थन के साथ बहुत अधिक संभावनाएं हैं. मालदीव के मंत्रियों द्वारा हमारे देश और हमारे प्रधान मंत्री पर यह टिप्पणी भारत के लिए एक महान अवसर है. 

उनके इस पोस्ट के समर्थन में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आए, उन्होंने लिखा कि, वीरू पाजी, यह बहुत रिलेवेंट है. हमारा देश अपने आप में बेस्ट है. मैं लक्षद्वीप और अंडमान गया हूं और वे आश्चर्यजनक रूप से खूबसूरत लोकेशंस हैं. अमिताभ बच्चन के अलावा अभिनेता सलमान खान, जॉन अब्राहम, अक्षय कुमार, कंगना रनौत, श्रद्धा कपूर से लेकर महानायक अमिताभ बच्चन तक ने ट्वीट कर लोगों से भारतीय टूरिज्म को बढ़ावा देने की अपील की है.