logo-image

By Polls: मैनपुरी लोकसभा सीट पर एक बजे तक 31.64 प्रतिशत मतदान

Voting underway in Mainpuri Lok Sabha seat and 6 assembly constituencies in 5 states: गुजरात विधानसभा चुनाव के साथ ही 5 अन्य राज्यों में उप चुनाव के लिए मतदान जारी है. उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी मतदान चल रहा है. मैनपुरी लोकसभा सीट...

Updated on: 05 Dec 2022, 01:50 PM

highlights

  • मैनपुरी लोकसभा सीट पर मतदान जारी
  • यूपी की रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर भी मतदान
  • 5 राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

नई दिल्ली:

Voting underway in Mainpuri Lok Sabha seat and 6 assembly constituencies in 5 states: गुजरात विधानसभा चुनाव के साथ ही 5 अन्य राज्यों में उप चुनाव के लिए मतदान जारी है. उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी मतदान चल रहा है. मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ ही 5 अन्य राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर भी मतदान चल रहा है. ये सीटें यूपी की रामपुर सदर और खतौली, ओडिशा की पदमपुर, राजस्थान की सरदारशहर, बिहार की कुरहानी और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर हैं. रामपुर सीट और खतौली न्यायालयी प्रकरण के बाद विधायकों की सदस्यता खत्म होने से खाली हुई थी. रामपुर से आजम खान विधायक थे तो खतौली से विक्रम सिंह सैनी. 

यूपी में 24.43 लाख मतदाता कर रहे मताधिकार का प्रयोग

यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट, रामपुर सदर विधानसभा सीट और खतौली विधानसभा सीट पर सीधा मुकाबला बीजेपी और सपा-रालोद गठबंधन से है. मैनपुरी सीट से डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं. वो मुलायम सिंह यादव की बहू और सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी हैं. दो बार सांसद रह चुकी हैं. तो रामपुर में सपा और बीजेपी का मुकाबला है. खतौली से रालोद बीजेपी को चुनौती दे रही है. इस तीन सीटों पर 24.43 लाख लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें 13.14 लाख पुरुष, 11.29 लाख महिला और 132 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं. इन सीटों के लिए 1,945 मतदान केंद्र और 3,062 मतदान बूथ बनाए गए हैं.

इन सीटों पर भी मतदान जारी

राजस्थान में सरदार शहर सीट पर कांग्रेस का कब्जा था. यहां से विधायक भंवर लाल शर्मा के निधन के बाद उपचुनाव कराया जा रहा है. तो छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर सीट पर भी उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. यहां से विधायक विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी का निधन हो गया था.

calenderIcon 13:52 (IST)
shareIcon

6 सीटों पर मतदान का ये है हाल

विधानसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव में मतदान के आंकड़े आ चुके हैं. 1 बजे तक कुरहानी (बिहार) में 37%, पदमपुर (ओडिशा) में 46.96%, सरदाशहर (राजस्थान) में 36.68%, रामपुर (यूपी) में 19.01%, खतौली में 33.20% और भानुप्रतापपुर (छत्तीसगढ़) में 50.83% मतदान हो चुका है.


calenderIcon 13:51 (IST)
shareIcon

उप चुनाव के लिए मतदान जारी

मैनपुरी लोकसभा सीट पर उप चुनाव के लिए मतदान जारी है. दोपहर एक बजे तक मैनपुरी में 31.64 प्रतिशत मतदान हो चुका है.


 


calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

मैनपुरी में जमकर मतदान

मैनपुरी में जमकर मतदान, 11 बजे तक 18.72 प्रतिशत पड़े वोट


calenderIcon 10:27 (IST)
shareIcon

अभी तक के मतदान के आंकड़े

ByElections2022: कुरहानी (बिहार) में 11%, पदमपुर (ओडिशा) में 8.50%, सरदाशहर (राजस्थान) में 5.27%, रामपुर (यूपी) में 3.97%, खतौली में 6.90% और भानुप्रतापपुर (छत्तीसगढ़) में 9.89% मतदान हुआ. सोर्स-एएनआई


calenderIcon 09:58 (IST)
shareIcon

रामपुर में मतदान जारी

रामपुर सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी


calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

ओडिशा की पद्मपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी

ओडिशा की पद्मपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी



 

calenderIcon 09:56 (IST)
shareIcon

मैनपुरी: सुबह 9 बजे तक 7.08 प्रतिशत मतदान

मैनपुरी में सुबह 9 बजे तक 7.08 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.