उप चुनाव परिणाम: दोस्ती का परिणाम देख मायावती का SP नेता गोविंद ने किया अभिवादन

चुनावी रुझानों के आने के बाद एसपी के नेता राम गोविंद चौधरी मायावती से मिलने पहुंचे और झुक कर उनका अभिवादन भी किया।

चुनावी रुझानों के आने के बाद एसपी के नेता राम गोविंद चौधरी मायावती से मिलने पहुंचे और झुक कर उनका अभिवादन भी किया।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
उप चुनाव परिणाम: दोस्ती का परिणाम देख मायावती का SP नेता गोविंद ने किया अभिवादन

ANI फोटो

उत्तर प्रदेश की फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा है। फूलपुर में एसपी ने तो जीत भी दर्ज की है। चुनावी रुझानों के आने के बाद एसपी के नेता राम गोविंद चौधरी मायावती से मिलने पहुंचे और झुक कर उनका अभिवादन भी किया।

Advertisment

उपचुनाव में बीएसपी ने एसपी के उम्मीदवारों का समर्थन किया है और इस नई दोस्ती के कारण बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ रहा है। नए राजनीतिक समीकरण इतना असर करेगा इसकी उम्मीद बीजेपी को भी नहीं थी।

उपचुनाव में एसपी-बीएसपी गठबंधन के कारण बीजेपी के हाथ से सीएम और डिप्टी सीएम की सीटें बीजेपी खो चुकी है।

समाजवादी पार्टी के नेता और सदन में नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी का बीएसपी सुप्रीमो मायावती से मिलने पहुंचना और झुककर अभिवादन करना भी चुनाव परिणामों की तरह ही ऐतिहासिक है।

इस गठबंधन की सफलता के देखते हुए माना जा रहा है कि अगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन करके दोनों दल बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

वैसे भी कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों को डिनर दिया था जिसमें एसपी और बीएसीपी के नेता समेत सभी विपक्षी दलों के प्रमुख और प्रतिनिधि पहुंचे थे। इस डिनर का मकसद 2019 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन बनाकर बीजेपी को शिकस्त देने की है।

mayawati BSP SP up byelections results phoolpur bypolls Gorakhpur bypolls
      
Advertisment