मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत 11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना चल रही है. इन सीटों पर 3 नवंबर को मतदान हुआ था. इसके अलावा बिहार की वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. चुनाव आयोग के कोविड-19 दिशा-निर्देशों के अनुसार, एक उम्मीदवार, उनका चुनाव एजेंट और मतगणना एजेंट मतगणना केन्द्र के हॉल में मौजूद रह सकते हैं. मतगणना स्थलों पर सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए विभिन्न कदम उठाए गए हैं.