6 राज्यों की 10 सीटों के लिए हुए उपचुनाव नतीजे आज, जानिए कहां किसका पल (Photo Credit: File Photo)
नई दिल्ली:
By Election Result 2022 Live: देश के 6 राज्यों की 10 सीटों के लिए हुए उपचुनाव नतीजे रविवार को घोषित कर दिए गए. सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत हुई . इस चुनाव नतीजे में बहुत बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के निरहुआ सपा के धर्मेंद्र यादव पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, आजम खान के गढ़ रामपुर से भाजपा के घनश्याम लोधी ने जीत हासिल कर ली है. इसके अलावा पंजाब के संगरूर लोकसभा सीट पर शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा सात विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान में त्रिपुरा की चार में से तीन पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. वहीं, दिल्ली के राजेंद्र नगर सीट से आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश की आत्मा को सीट पर हुए उपचुनाव में वाईएसआरसीपी के प्रत्याशी मेकापति विक्रम रेड्डी ने 82888 मतों से जीत हासिल की है. वहीं, झारखंड की एक सीट के लिए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. चुनाव परिणाम से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहे न्यूज नेशन के साथ...
रामपुर के बाद भाजपा आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव भी जीतती नजर आ रही है. आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में अब तक 8 लाख मतों की गिनती पूरी हो चुकी है. अभी 1 लाख वोटों की गिनती बाकी है. अब तक की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ 10649 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के धर्मेंद्र यादव से आगे चल रहे हैं.
आजम के गढ़ रामपुर में लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के घनश्याम लोधी 42,048 से जीत हासिल की है. इस जीत से जहां भाजपा में जश्न का माहौल है. वहीं, सपा के हारने वाले प्रत्याशी आसिम रजा ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने बूथ कैप्चरिंग की. लोगों को वोट डालने ही नहीं दिया गया. रामपुर में इलेक्शन हुआ ही नहीं. अधिकारियों ने नतीजों को प्रभावित किया. आसिम रजा ने कहा कि आजम खान का जलवा बरकरार था, बरकरार है और बरकरार रहेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में बेईमानी हुई है.
रामपुर में चुनावों को हथिया लिया गया। लोगों को मतदान तक नहीं करने दिया। जहां 600 मतदान डाले जाने थे वहां 4 वोट डाले गए। जहां 500 वोट डाले जाने थे वहां 9 वोट डाले गए। लोग चुनाव के लिए इतने उदासीन नहीं हैं: लोकसभा उपचुनाव पर रामपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आसिम राजा pic.twitter.com/HEwlm5BSk1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2022
यूपी में लोकसभा उपचुनाव के परिणामों के नतीजों पर सीएम योगी आदित्यनाथ शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. रामपुर लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार घनश्याम लोदी ने अपने निकटवर्ती प्रतिद्वंद्वी सपा के आसिम रजा को 37,797 वोटों से हराया है, वहीं आजमगढ़ से भाजपा के उम्मीदवार निरहुआ बढ़त बनाए हुए हैं. गौरतलब है कि आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव (निरहुआ) सपा के धर्मेंद्र यादव के खिलाफ 14712 वोटों से बढ़त बना रखी है.
UP | I accept my defeat. Our party chief Mayawati did whatever was possible. I accept people's verdict. Our message could not reach out to the masses. We will fight again in 2024: Shah Alam, Azamgarh's BSP candidate for Lok Sabha by-polls pic.twitter.com/hGcqZlSK8d
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 26, 2022
आजमगढ़ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बड़ी बढ़त बना ली है. सुबह से पीछे चल रहे भाजपा प्रत्याशी निरहुआ इस वक्त 14712 वोटों से आगे हैं. भाजपा के दिनेश लाल यादव निरहुआ को 263544 मत मिले हैं. वहीं, सपा के धर्मेंद्र यादव को 248832 वोट हासिल हुए हैं. जबकि बसपा के गुड्डू जमाली को 2, 22, 279 वोट प्राप्त हुए हैं. गुड्डू जमाली ने हार स्वीकार कर ली है.
रामपुर से उपचुनाव जीतने वाले बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी अपनी जीत का कारण बताया है. लोधी ने कहा कि हम जानते थे कि भाजपा ही उप चुनाव जीतेगी, क्योंकि हम आम आदमी के बीच गए थे.
रामपुर के बाद भाजपा आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव भी जीतती नजर आ रही है. यहां भाजपा प्रत्याशी निरहुआ सपा के धर्मेंद्र यादव के खिलाफ 14000 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, बसपा के प्रत्याशी गुड्डू जमाली ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा कि फिलहाल सपा और भाजपा में से जो भी जीते उसे बधाई. उन्होंने कहा कि हमें लग रहा था कि हमें अपार जनसमर्थन मिल रहा है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हमने अच्छा चुनाव लड़ा. उन्होंने कहा कि जो भी जीते वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें.
आजम के गढ़ रामपुर में भाजपा के घनश्याम लोधी 42,048 से जीत हासिल की है. भाजपा के घनश्याम सिंह लोधी ने सपा के असीम रजा 42,048 वोटों से मात दी है. असीम दूसरे नंबर पर रहे. भाजपा की जीत की खबर बाहर आते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामपुर में मतगणना स्थल के बाहर जमकर जश्न मनाना शुरू कर दिया है. रामपुर में सभी 33 राउंड की मतगणना खत्म हो गई.
BJP's Ghanshyam Singh Lodhi wins by-poll in Uttar Pradesh's Rampur seat pic.twitter.com/M9kABFMQct
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 26, 2022
आजमगढ़ और रामपुर दोनों ही लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के हाथ से फिसलती हुई दिख रही है. रामपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने सपा के आसिम रजा पर 34232 से अधिक वोटों की बढ़त बना ली है. वहीं, आजमगढ़ में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने धर्मेंद्र यादव पर 7562 वोटों की बढ़त बना ली है.
दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट से AAP की जीत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताई. केजरीवाल ने कहा कि राजेंद्र नगर के लोगों का दिल से आभार दिल्ली के लोगों के इस अथाह स्नेह और प्रेम का मैं आभारी हूं. यही हमें और मेहनत और सेवा करने की प्रेरणा देता है. लोगों ने उनकी गंदी राजनीति को हराया और हमारे अच्छे काम को सराहा. शुक्रिया राजेंद्र नगर, शुक्रिया दिल्ली.
राजेंद्र नगर के लोगों का दिल से आभार
दिल्ली के लोगों के इस अथाह स्नेह और प्रेम का मैं आभारी हूँ। यही हमें और मेहनत एवं सेवा करने की प्रेरणा देता है
लोगों ने उनकी गंदी राजनीति को हराया और हमारे अच्छे काम को सराहा
शुक्रिया राजेंद्र नगर, शुक्रिया दिल्ली #AAPsweepsRajinderNagar
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 26, 2022
संगरूर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव का नतीजा सामने आ गया है. शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान ने आम आदमी पार्टी को मात देकर जीत हासिल की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरमेल सिंह को हराया है.
संगरूर में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख और उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान निर्णायक बढ़त बनाए हैं. उनकी जीत तय मानी जा रही है. इससे पहले ही शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर मान को बधाई दी है. बादल ने कहा- मैं सरदार सिमरनजीत सिंह मान और उनकी पार्टी को संगरूर संसदीय उपचुनाव में चुनावी जीत पर तहे दिल से बधाई देता हूं और उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. हम सच्ची लोकतांत्रिक भावना से जनता के जनादेश के आगे नतमस्तक हैं.
Punjab-Sangrur bypoll | At 1249pm, Simranjit Singh Mann of Shiromani Akali Dal (Amritsar) leading with 2,43,834 total votes, AAP's Gurmail Singh trailing with 2,38,989 total votes
— ANI (@ANI) June 26, 2022
रामपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी जीत की तरफ बढ़ गई है. बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी ने 27365 वोटों की बढ़त बना ली है. सपा के असीम रजा पिछड़ गए हैं.
आंध्र प्रदेश की आत्माकुर सीट पर हुए उपचुनाव में वाईएसआरसीपी के प्रत्याशी मेकापति विक्रम रेड्डी ने 82888 मतों से जीत हासिल की है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी भरत कुमार गुंदलपल्ली को मात दी है.
लोकसभा उपचुनाव में सपा का किला ढहता नजर आ रहा है. 2019 की मोदी लहर में भाजपा जहां नहीं जीत पाई थी, वहां अब भगवा फहराती नजर आ रही है. रामपुर में भाजपा के घनश्याम लोधी 22831 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, आजमगढ़ में निरहुआ3002 वोटों से आगे चल रहे हैं.
सपा नेता आजम खान के गढ़ रामपुर में सपा का किला ढहता नजर आ रहा है. यहां भाजपा उम्मीदवार घनश्याम लोधी तकरीबन 19 हजार वोट से आगे हो गए हैं. इससे पहले सुबह से ही वह पीछे चल रहे थे. घनश्याम को अभी तक 3 लाख 29 हजार 159 वोट मिल चुके हैं. वहीं, आसिम को 3 लाख 9 हजार 607 वोट मिले हैं.
दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार राकेश भाटिया को 11555 वोटों से हराया. कांग्रेस यहां तीसरे स्थान पर रही. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के राज्यसभा जाने से यह सीट खाली हुई थी.
ये @ArvindKejriwal जी के प्रति देश भर में बढ़ रहे प्यार का असर है कि बीजेपी अपनी पूरी केंद्र सरकार की ताक़त लगाकर भी उनको जनता के दिल से नहीं निकाल पा रही है. https://t.co/l0j2LZu7yI
— Manish Sisodia (@msisodia) June 26, 2022
रामपुर और आजमगढ़ में सुबह से सपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. लेकिन, दोपहर होते होते भाजपा ने दोनों ही सीटों पर बड़ा उलट फेर करते हुए रामपुर से भाजपा घनश्याम सिंह लोधी ने और आजमगढ़ से भाजपा उम्मीदवार निरहुआ ने जबरदस्त वापसी की है. रामपुर से घनश्याम अब तक 6660 वोटों से बढ़त बना ली है. यहां आजम खान समर्थक सपा उम्मीदवार असीम रजा दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
पंजाब के संगरूर लोकसभा उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल (A) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान की जीत तय हो गई है. दरअसल, यहां मात्र 30 हजार मतों की गिनती सेष है और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) से सिमरनजीत सिंह मान 4800 से ज्यादा वोटों से आगे हैं. ऐसे में अगर बाकी बचे पूरे के पूरे 30 हजार वोट सिमरनजीत सिंह मान के किलाफ चले जाएं, तब भी वे ही विजयी होंगे.
आजमगढ़ में दिनेश लाल यादव निरहुआ ने एक बार फिर निर्णायक बढ़त बनाई है. निरहुआ 5864 वोटों से आगे चल रहे हैं. सपा के धर्मेंद्र यादव दूसरे नंबर पर हैं.
कांग्रेस ने त्रिपुरा में सिर्फ अगरतला सीट पर जीत हासिल की है. कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन ने 3163 वोटों से चुनाव जीता है. सुदीप बिप्लब देब सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं. त्रिपुरा में चार सीटों में से तीन सीटें बीजेपी ने सीटी हैं. जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में आई है.
रामपुर के मतगणना में बड़ा उलटफेर होने की खबर है. यहां भाजपा के घनश्याम लोधी ने सपा के आसिम रजा पर बढ़त बना ली है. भाजपा के लोधी को अभी तक 2 लाख 45 हजार 79 वोट मिल चुके हैं. वहीं, सपा के आसिम रजा को अभी तक 2 लाख 41 हजार 979 वोट मिले हैं.
पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह पर 4603 वोटों की बढ़त बना ली है.
राजेंद्र नगर उपचुनाव में आप उम्मीदवार दुर्गेश पाठक अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के राजेश भाटिया से 10,000 से ज्यादा मतों के अंतर से आगे निकल गए हैं. उनकी जीत अब पक्की मानी जा रही है.
आजमगढ़ में सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने एक बार फिर से मामूली बढ़त बना ली है. सपा के धर्मेंद्र यादव 66 वोट से आगे हो गए हैं. इसके साथ ही भाजपा के निरहुआ दूसरे नंबर पर आ गए हैं. अब तक सपा उम्मीदवार को 106312, भाजपा के निरहुआ को 106246 और बसपा के गुड्डू जमाली को 87433 वोट मिले हैं.
रामपुर में सपा उम्मीदवार असीम रजा अब निर्णायक बढ़त की ओर बढ़ रहे हैं. रजा ने अब तक 13,288 वोटों की बढ़त बना ली है. वहीं, भाजपा के घनश्याम सिंह लोधी लगातार दूसरे नंबर पर बने हुए हैं.
The people of Azamgarh have always supported me. Since the counting is running late, we want to inform the party workers about the actual situation. Samajwadi Party is leading. This will be a historic win for us: Dharmendra Yadav, SP Lok Sabha by-poll candidate from Azamgarh pic.twitter.com/wccAZKpzfi
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 26, 2022
त्रिपुरा की 4 में से 3 सीटें भाजपा ने जीत ली हैं. यहां टाउन बोरदा वाली सीट से सीएम माणिक साहा, जुबराज नगर और सूरमा सीट भी भाजपा ने जीती है. वहीं, कांग्रेस ने अगरतला की एक सीट पर जीत हासिल की है.
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में सुबह से ही शह मात का खेल जारी है. इस बीच भाजपा के निरहुआ ने एक बार फिर से बढ़त बना ली है. दरअसल, यहां सपा-बसपा और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ एक बार फिर आगे हो गए हैं. वह 98630 वोटों के साथ धर्मेंद्र यादव से 170 वोटों से आगे चल रहे हैं. धर्मेंद्र यादव को अभी तक 98460 वोट मिले हैं.
टाउन बारदोली विधानसभा क्षेत्र से त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने हासिल की जीत
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता माणिक साहा ने हाल ही में हुए उपचुनावों में टाउन बारदोली विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल कर ली है.
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में सपा अभी तक सबसे आगे चल रही है. सपा के धर्मेंद्र यादव 6,482 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें अभी तक कुल 74461 वोट मिले हैं। वहीं, 67979 वोटों के साथ भाजपा के दिनेश लाल यादव निरहुआ दूसरे नंबर पर हैं.
रामपुर लोकसभा सीट पर 10वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 10वें राउंड की गिनती के बाद सपा प्रत्याशी असीम रजा भाजपा उम्मीदवार घनश्याम लोधी से 11 हजार 386 वोटों से आगे चल रहे हैं.
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में सुबह 10.35 बजे तक के रुझान में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को 46,254 वोट, भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव को 37,077 और बसपा प्रत्याशी शाह आलम गुड्डू जमाली को 36,049 वोट मिले हैं.
दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक 5 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक को 17 हजार 491 मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी राजेश भाटिया को 12 हजार 467 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी प्रेम लता को मात्र 684 वोट मिले हैं.
रामपुर लोकसभा सीट पर 10वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 10वें राउंड की गिनती के बाद सपा प्रत्याशी 11 हजार 386 वोटों से आगे चल रहे हैं.
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव इस वक्त 8446 वोटों से आगे चल रहे हैं. धर्मेंद्र यादव को अभी तक 47927 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को 39481 वोट हील मिले हैं. वहीं, बसपा के गुड्डू जमाली को 8446 मत हासिल हुए हैं.
झारखंड के मांडर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर 112 वोटों से आगे चल रहीं हैं. गंगोत्री कुजूर को अब 8 हजार 041 वोट मिले हैं. जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की को 7 हजार 929 वोट मिले हैं.
दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक 2978 वोट से आगे हैं. अब तक AAP के पाठक को 14,080 वोट मिले हैं. वहीं, BJP के राजेश भाटिया को 11,102 और कांग्रेस की प्रेम लता को 586 वोट मिले हैं. गौरतलब है कि यहां छठे दौर की मतगणना हो चुकी है. ऐसे में दुर्गेश पाठक की जीत पक्की मानी जा रही है.
Sangrur Lok Sabha by-election result | Simranjit Singh Mann of SAD (Amritsar) continues to lead, as per the Election Commission of India pic.twitter.com/ol7RSVxUTM
— ANI (@ANI) June 26, 2022
रामपुर में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी आसिम रजा 10 हजार वोट के अंतर से आगे चल रहे हैं. आसिम को अभी 72 हजार 79 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा के घनश्याम लोधी को 62 हजार 92 वोट मिले हैं.
दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट पर 5 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. यहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक 1153 वोट से आगे हैं. अब तक AAP के पाठक को 11,170 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा (BJP) के राजेश भाटिया को 10,017 और कांग्रेस की प्रेम लता को 438 वोट मिले हैं.
आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव 8 हजार 578 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर बीएसपी के शाह आलम हैं. भाजपा के दिनेश लाल यादव निरहुआ तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं.
त्रिपुरा में चार सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं. यहां भाजपा तीन सीटों पर आगे चल रही है. इनमें टाउन बारदोली, जुबराज नगर और सूरमा सीट पर बीजेपी ने बढ़त बनाई है. चुनाव आयोग के मुताबिक अगरतला सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है.
रामपुर में एक बार फिर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा ने भाजपा प्रत्याशी पर बड़ी बढ़त बना ली है. इस वक्त सपा प्रत्याशी आसिम राजा 13727 से मतों से आगे चल रहे हैं.
आजमगढ़ लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. यहां सपा, बसपा और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. इस बीच पीछे होने के बाद एक बार फिर से उलटफेर करते हुए भाजपा के दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने बढ़त बना ली है. अब तक निरहुआ को 10755, सपा के धर्मेंद्र यादव को 10257, बसपा के गुड्डू जमाली को 6630 वोट मिले हैं.
आजमगढ़ लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. भाजपा, सपा और बसपा प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. बसपा उम्मीदवार गुड्डू जमाली ने बीजेपी और सपा प्रत्याशियों को पछाड़ते हुए अब बढ़त बना ली है. गुड्डू जमाली 1500 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर सपा और तीसरे नंबर पर बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ हैं.
रामपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार असीम रजा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. रजा 8054 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, भाजपा के उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी दूसरे नंबर पर हैं.
अब तक के रुझानों में रामपुर से सपा उम्मीदवार आसिम रजा ने एक बार फिर से बढ़त बना ली है. इसके साथ थी ही भाजपा उम्मीदवार घनश्याम लोदी एक बार फिर से दूसरे नम्बर पर पहुंमत गए हैं. सपा के आसिम रजा को 37449 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा के लोधी को 33782 वोट मिले हैं.
आजमगढ़ सीट से भाजपा उम्मीदवार और भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. हालांकि, अंतर बहुत कम होता दिख रहा है. सबसे खास बात ये है कि सपा के धर्मेंद्र यादव तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. अभी तक की मतगणना में निरहुआ 745 वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि बसपा के गुड्डू जमाली दूसरे नंबर पर हैं. गौरतलब है कि शुरुआती रुझान में यहां सपा को बढ़त हासिल थी.
त्रिपुरा की 4 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. राज्य में अगरतला, टाउन बारदोवाली, सूरमा और जुबराजनगर के नतीजे आ रहे हैं. बिप्लब देब सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन अगरतला सीट पर आगे चल रहे हैं. अभी तक की वोटिंग में यहां कांग्रेस को 1984, भाजपा को 1519, सीपीआई-एम को 1094, टीएमसी को 95, एसयूसीआई को 16, निर्दलीय को 20 और नोटा के खाते में 50 वोट आए. सीएम डॉ. माणिक साहा टाउन बारदोवाली से चुनाव लड़ रहे हैं. वे 250 से ज्यादा वोटों आगे चल रहे हैं. यहां अब तक भाजपा को 1905, लेफ्ट को 402, टीएमसी को 105 और कांग्रेस को 1237 वोट मिले हैं.
झारखंड की मांडर विधानसभा सीट के उपचुनाव के रुझान आने लगे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, पहले दौर की मतगणना के बाद कांग्रेस आगे चल रही है. यहां भाजपा दूसरे नंबर पर है.
रामपुर लोकसभा उपचुनाव में दूसरे राउंड में भाजपा के घनश्याम सिंह लोधी 2810 वोट से आगे चल रहे हैं. यहां अभी तक सपा प्रत्याशी आसिम रजा को 21179 और भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी को 23989 वोट मिले हैं,
UP Lok Sabha by-election results | Mohd.Asim Raja of Samajwadi Party leading from Rampur seat, Dinesh Lal Yadav 'Nirahua' of Bharatiya Janata Party leading from Azamgarh seat, as per Election Commission of India pic.twitter.com/AVR7TPwkun
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 26, 2022
दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट के रुझान में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक आगे चल रहे हैं. दुर्गेश को अब तक 3275 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा उम्मीदवार राजेश भाटिया 1651 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वहीं, कांग्रेस की प्रेमलता को मात्र 107 वोट मिले हैं.
आंध्र प्रदेश की आत्माकुरु विधानसभा उपचुनाव में YSR कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रम रेड्डी ने बढ़त बना ली है. वहीं, भाजपा के के जी. भरत कुमार यादव दूसरे नंबर पर हैं. विक्रम रेड्डी उद्योगमंत्री रहे एम गौतम रेड्डी के छोटे भाई हैं, जिनके निधन से यह सीट खाली हुई थी.
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव की मतगणना में भाजपे निरहुआ 700 वोट से आगे चल रहे हैं.
रामपुर में सपा उम्मीदवार आसिम रजा को अभी तक 7539 वोट मिले है. वहीं, भाजपा उम्मीदवार घनश्याम लोधी उनसे पीछे चल रहे हैं. अब तक लोधी को कुल 5082 वोट मिले हैं.
शुरुआती रुझानों के सामने आते ही त्रिपुरा में टाउन बोरदा वाली सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. यहां शुरुआती दौर की मतगणना में देखिए कौन सी पार्टी कहां खड़ी है…
भाजपा- 3864
कांग्रेस – 2733
तृणमूल कांग्रेस- 257
एफबी-815
Sangrur Lok Sabha by-election result | Simranjit Singh Mann of SAD (Amritsar) leading, AAP's Gurmail Singh trailing, as per Election Commission of India
The counting of votes is underway in Barnala.
Sangrur LS seat fell vacant after AAP's Bhagwant Mann after became Punjab CM pic.twitter.com/6VGz7nxlBZ
— ANI (@ANI) June 26, 2022
रामपुर में पहले राउंड की काउंटिंग में सपा प्रत्याशी आसिम रजा आगे चल रहे हैं. इस वक्त आसिम रजा तकरीबन 800 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, भाजपा के घनश्याम लोदी पीछे चल रहे हैं.
रामपुर से सपा प्रत्याशी असीम रजा ने मतगणना शुरू होने के साथ ही जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम चुनाव जीत रहे हैं. प्रशासन ने हमारे मतदाताओं को रोकने की बहुत कोशिश की, उन्होंने बूथों से दूर लोगों को डरा दिया. यही कारण है कि मतदान कम था, इससे अंतर थोड़ा बहुत अंतर आ सकता है, लेकिन हम फिर भी चुनाव जीतेंगे.
सिमरनजीत सिंह मान, SAD (AMRITSAR) 13030
गुरुमेल सिंह (AAP) 11858
दलबीर सिंह गोल्डी (Congress) 3446
कमलदीप कौर, SAD Badal 1587
केवल सिंह ढिल्लों, BJP 3529
दिल्ली के राजिंदर नगर में पोस्टल बैलट की पहले राउंड की मतगणना जारी है. अब तक की मतगणना में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक आगे चल रहे हैं. गौरा मतलब है कि आप नेता राघव चड्ढा के राज्यसभा सांसद बनने की वजह से यह सीट खाली हुई थी.
आजमगढ़ के साथ ही रामपुर में भी पहले राउंड की काउंटिंग में सपा प्रत्याशी आसिम रजा आगे चल रहे हैं. वहीं, भाजपा के घनश्याम लोदी अभी तक की मतगणना में पीछे चल रहे हैं.
उत्आतर पर्जदेश के मगढ़ में पोस्टल बैलट की दूसरे राउंड की गिनती पूरी होने तक सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने भाजपा प्रत्याशी दिनेशलाल यादव निरहुआ पर 1722 वोटों की बढ़त बना रखी है.
समाजवादी पार्टी के प्रत्य़ाशी धर्मेद्र यादव के आरोपों के बाद आजमगढ़ के SSP अनुराग आर्या ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि यहां मतगणना निष्पक्ष तरीके से हो रही है. ऐसी कोई झड़प या कहासुनी नहीं हुई, केवल कुछ देर का कन्फ्यूजन हो गया था, जिसे दूर कर लिया गया है. इसके अलावा एडीएम अनिल कुमार मिश्रा ने भी कहा है कि किसी उम्मीदवार को नहीं रोका जा रहा है. केवल पास कार्ड होना जरूरी है. सपा के एजेंट्स पहले से अंदर हैं तो ईवीएम पर सवाल का कोई मतलब नहीं है. निष्पक्षता के साथ काम होगा. धर्मेंद्र यादव भी अंदर जा चुके हैं.
पंजाब के संगरूर से शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान लीड कर रहे हैं. यह सीट भगवंत मान के मुख्यमंत्री बनने के बाद लोकसभा सीट से इस्तीफा देने की वजह से खाली हुई थी.
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में EVM में पड़े वोटों की गिनती आधे घंटे देर से होगी. बताया जा रहा है कि ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती 9 बजे के आसपास शुरू होगी.
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">पंजाब: संगरूर लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती बरनाला में जारी है।<br><br>तस्वीरें बरनाला के एक कॉलेज में स्थापित एक मतगणना केंद्र से हैं। <a href="https://t.co/HbXdVCs2le">pic.twitter.com/HbXdVCs2le</a></p>— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="https://twitter.com/AHindinews/status/1540899473840545792?ref_src=twsrc%5Etfw">June 26, 2022</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
आजमगढ़ उपचुनावः पोस्टल बैलट की गिनती में 1000 वोट से धर्मेंद्र यादव आगे चल रहे हैं. वहीं भाजपा उम्मीदवार और भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल निरहुआ दूसरे नम्बर पर हैं.
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में मतगणना शुरू होने से पहले ही समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि उन्होंने मतगणना केंद्र पर अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि मतगणना केंद्र के अंदर ईवीएम से खिलवाड़ किया जा रहा है.
Uttar Pradesh | Counting of bypoll votes in Rampur Lok Sabha constituency today, where voting was held on June 23 pic.twitter.com/Owd2A2ZWca
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 26, 2022
आजमगढ़ से पोस्टल बैलेट की गिनती से आ रहे रुझानों में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव आगे चल रहे हैं. भाजपा के उम्मीदवार निरहुआ दूसरे नंबर पर.
Azamgarh Vote Counting: आजमगढ़ से पहला रुझान, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव आगे
पंजाब के संगरूर लोकसभा उपचुनाव के मतो की गिनती के लिए दो मतगणना सेंटर बनाए गए हैं. यह दोनों मतगणना सेंटरों एसडी कॉलेज बरनाला और देश भगत कॉलेज बरनवाल धुरी में गिनती शुरू हो गई है. उपचुनाव के लिए रुझान थोड़ी देर में आने शुरू हो जाएंगे. संगरूर मतगणना केंद्रों से विधानसभा हलकों की काउंटिंग होगी. बरनाला जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों की गिनती करनाल के एसडी कॉलेज में होगी और बाकी के 6 विधानसभा क्षेत्रों की गिनती देश भगत कॉलेज बरनवाल धुरी में होगी.
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा के भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव और बसपा के शाह आलम (गुड्डू जमाली) के बीच त्रिकोणीय मुकाबले के आसार है. मतगणना के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कि यहां ऊंट किस करवट बैठेगा. गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद इस सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव सांसद चुने गए थे. लेकिन, विधानसभा में हार के बाद अखिलेश ने विधानसभा में रहकर प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने के इरादे से लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था. गौरतलब है कि इस सीट से कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं.