/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/22/17-currency.jpg)
चार्टर्ड जेट में 5.5 करोड़ रुपये के पुराने नोट लेकर जा रहे लेकर जा रहे व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बिहार के इस व्यापारी की गिरफ्तारी नागालैंड के दीमापुर हवाई अड्डे पर हुई।
अधिकारियों का कहना है कि सीआईएसएफ और केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी व्यापारी से पूछताछ कर रहे हैं।
बिहार के मुंगेर के रहने वाले ए सिंह को जहाज़ लैंड करने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को जहाज ने हरियाणा के सिरसा से उड़ान भरी थी।
अधिकारियों का कहना है, 'सीआईएसएफ को खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर ये कार्रवाई की गई। जैसे ही उसका जहाज एयरपोर्ट पर लैंड किया उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ जारी है।'
500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बैन किये जाने के बाद से सुरक्षा एजेंसियां और एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ सतर्क हैं और कालाधन पर रोक लगाने के लिये कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं।
Source : News Nation Bureau