
अभी तक 9 लोगों की डेड बॉडी मिली है, राहत कार्य जारी है
विदिशा जिले में रविवार को लटेरी जा रही एक बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोर की टीम मौके पर पहुंच गई। अभी राहत कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे।
9 people died after a bus fell into a river in Madhya Pradesh's Vidisha district, rescue operation underway. pic.twitter.com/mLttDYQ9Ih
— ANI (@ANI_news) October 2, 2016
Bus falls into a river in Madhya Pradesh's Vidisha district, rescue operation underway. More details awaited pic.twitter.com/vyLEm7vPS9
— ANI (@ANI_news) October 2, 2016
वहीं, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर घटना पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा है कि 'विदिशा-संजय सागर बांध में यात्री बस गिरने से हुए हादसे में प्रदेश के भाई-बहनों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखदायी और पीड़ा पहुंचाने वाला है।' उन्होंने मृतक के परिजन को 2 लाख और घायलों को 25 हजार रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है।
विदिशा-संजय सागर बाँध में यात्री बस गिरने से हुए हादसे में प्रदेश के भाई-बहनों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखदायी और पीड़ा पहुँचाने वाला है।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 2, 2016
सीएम @ChouhanShivraj ने विदिशा-संजय सागर बाँध यात्री बस हादसे में मृतक के परिजन को २ लाख व घायलों को रु.२५००० सहायता राशि देने की घोषणा की।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) October 2, 2016