बस एक्सिडेंट (फाइल फोटो)
हिमाचल प्रदेश के शिमला में टोंस नदी में बस गिरने से 45 यात्रियों की मौत हो गई। बस में करीब 50 लोग सवार थे। शिमला के एसपी डीडब्ल्यू नेगी ने बताया कि बस टोंस नदी में गिरी थी। 45 शवों को निकाल लिया गया है। राहत और बचाव का काम जारी है।
उत्तराखंड सरकार ने हादसे में जान गंवाने वाले परिवार को एक लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 25 हजार रुपये मुआवजा देने का फैसला किया है।
Uttarakhand govt announces compensation of Rs 1 lakh for kin of those dead, Rs 50,000 for severely injured & Rs 25,000 for injured.
— ANI (@ANI_news) April 19, 2017
घटना सुबह के वक्त हुई जब एक प्राइवेट बस उत्तराखंड के टियूनी जा रही थी। घटना की सूचना मिलने पर शिमला और सिरमौर दोनों ही जिलों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
NDRF कमांडेट भी राहत कार्य के लिए देहरादून से चोपर लेकर दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
एसपी ने बताया कि यह हादसा सिरमौर जिले की सीमा से सटे शिमला के नेरवा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुआ। बस उत्तराखंड की जैन ट्रेवल (यूके 16टी ए0045) की थी।
और पढ़ें: इंदौर के एक पटाखा दुकान में लगी भीषण आग, 7 लोगों की जलकर हुई मौत
Source : News Nation Bureau