logo-image

ओडिशाः बस में बिजली का करंट आने से 6 लोगों की मौत, कई घायल

ओडिशा के ढेंकनाल में एक निजी बस में बिजली का करंट दौड़ने के कारण छह यात्रियों की मौत हो गई है।

Updated on: 20 Sep 2016, 08:47 PM

नई दिल्ली:

ओडिशा के ढेंकनाल में एक निजी बस में बिजली का करंट दौड़ने के कारण छह यात्रियों की मौत हो गई है। इस हादसे में 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि बस में बिजली का करंट आया कैसे। हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए राज्य सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है। राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस घटना पर दुख जताया है।

घटना की जानकारी जैसे ही मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को मिली तो उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया। पटनायक ने इस हादसे में मरे व्यक्तियों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने का ऐलान किया है।