Video: बुर्के में दिखी हनीप्रीत? पुलिस ने ग्रेटर कैलाश में दी दबिश

वकील ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर कर कहा कि बुर्के में दिख रही महिला हनीप्रीत है और वह लाजपत नगर स्थित उनके दफ्तर आई थी।

वकील ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर कर कहा कि बुर्के में दिख रही महिला हनीप्रीत है और वह लाजपत नगर स्थित उनके दफ्तर आई थी।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
Video: बुर्के में दिखी हनीप्रीत? पुलिस ने ग्रेटर कैलाश में दी दबिश

रेप मामले में दोषी गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत हरियाणा पुलिस के लिए पहली बनी हुई है। हनीप्रीत के वकील ने दावा किया है कि हनीप्रीत दिल्ली में है।

Advertisment

वकील ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर कर कहा कि बुर्के में दिख रही महिला हनीप्रीत है और वह लाजपत नगर स्थित उनके दफ्तर आई थी।

सीसीटीव फुटेज में देख सकते हैं कि एक महिला एक गेट की तरफ तेजी से बढ़ती है।

दिल्ली में हनीप्रीत के होने की खबर मिलने के बाद हरियाणा पुलिस ने ग्रेटर कैलाश समेत कई जगहों पर दबिश दी।

हनीप्रीत और आदित्य इंसां को गिरफ्तार करने के उद्देश्य से दिल्ली में कई स्थानों पर छापेमारी की। पुलिस ने हनीप्रीत और आदित्य इंसां को भगोड़ा घोषित किया हुआ है।

पुलिस ने यह कदम हनीप्रीत के उस कदम के बाद उठाया है, जिसमें उसने अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था। हनीप्रीत का वास्तविक नाम प्रियंका तनेजा है।

चंडीगढ़ से सटे पंचकूला की अदालत ने सोमवार को हनीप्रीत, आदित्य इंसां और पवन इंसां के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

हरियाणा पुलिस ने तीनों पर देशद्रोह, हिंसा भड़काने और अपनी दो शिष्याओं के साथ दुष्कर्म का दोषी ठहराए जाने के बाद डेरा प्रमुख की भागने में मदद के लिए षड्यंत्र रचने के आरोपों में मामला दर्ज किया है।

हरियाणा पुलिस ने तीनों के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय अलर्ट जारी किया हुआ है। हनीप्रीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद 25 अगस्त से ही फरार है।

वह 2009 से राम रहीम की करीबी रही है। पुलिस लगभग महीनेभर से उसके पीछे है और उसकी गिरफ्तारी के लिए नेपाल, राजस्थान, बिहार और हरियाणा में छापेमारी की गई है।

हनीप्रीत दावा करती है कि वह राम रहीम की गोद ली हुई बेटी है। हनीप्रीत ने राम रहीम द्वारा निर्देशित पांचों फिल्मों में मुख्य नायिका के रूप में काम किया है।

पिछले सप्ताह हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने हनीप्रीत और गुरमीत राम रहीम के बीच अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए कहा था कि दोनों के बीच पिता, बेटी का रिश्ता डेरा अनुयायियों को बेवकूफ बनाने की चाल है।

गौरतलब है कि गुरमीत राम रहीम को अपनी दो शिष्याओं के साथ दुष्कर्म का दोषी ठहराते हुए 20 साल कैद की सजा के साथ 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

और पढ़ें: उरी में एक और पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर

HIGHLIGHTS

  • हनीप्रीत, आदित्य इंसां की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली में छापेमारी
  • वकील ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर कहा, हनीप्रीत दिल्ली में है
  • हनीप्रीत ने दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए दाखिल की है याचिका

Source : News Nation Bureau

Burqa clad Honeypreet Caught on Camera in Delhi police raid Dera property
Advertisment