डेढ़ महीने तक नाबालिग लड़की का किया रेप, फिर युवक और उसकी मां ने जला दिया जिंदा

त्रिपुरा (Tripura) में एक नाबालिग किशोरी से करीब डेढ़ महीने तक दुष्कर्म (Rape) करने के बाद एक युवक और उसकी मां ने उसे जिंदा जला दिया.

त्रिपुरा (Tripura) में एक नाबालिग किशोरी से करीब डेढ़ महीने तक दुष्कर्म (Rape) करने के बाद एक युवक और उसकी मां ने उसे जिंदा जला दिया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
rape

नाबालिग का रेप कर जिंदा जलाया( Photo Credit : प्रतिकात्मक)

त्रिपुरा (Tripura) में एक नाबालिग किशोरी से करीब डेढ़ महीने तक दुष्कर्म (Rape) करने के बाद एक युवक और उसकी मां ने उसे जिंदा जला दिया. बताया जाता है कि युवक ने किशोरी से शादी के नाम पर दहेज भी लिया था. यहां के सरकारी अस्पताल गोविंद वल्लभ पंत मेडिकल कॉलेज में नाबालिग की मौत के बाद शनिवार को पुलिस ने आरोपी अजॉय रुद्र पॉल (25) और उसकी मां अनिमा रुद्र पॉल (59) को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisment

पीड़िता के पिता के बयान का हवाला देते हुए पुलिस ने कहा कि अजॉय ने उनकी बेटी को 28 अक्टूबर को खोवाई जिले के कल्याणपुर स्थित घर से अगवा कर दक्षिणी त्रिपुरा स्थित शांतिर बाजार में अपने घर ले गया था.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली के अग्निकांड ने एक ही परिवार के 11 लोगों की छीन ली जिंदगी

पुलिस ने कहा, 'अजॉय ने लड़की से दुष्कर्म करने के बाद उससे शादी करने के लिए पांच लाख रुपये दहेज के तौर पर मांगे थे. पीड़िता के परिवार के दबाव के चलते अजॉय ने शुक्रवार को दहेज की पहली किश्त मिलने के बाद उससे 11 दिसंबर को शादी करने के लिए हामी भर दी. लेकिन अजॉय और उसकी मां के बीच दहेज को लेकर बहस हो गई और उसके बाद पीड़िता पर केरोसिन डालकर उसे आग लगा दिया गया.'

पीड़िता के गुस्साए परिवार और पड़ोसियों ने अस्पताल में उसकी मौत होने के बाद अजॉय और उसकी मां को अस्पताल में घेर लिया.

और पढ़ें:नागरिकता संशोधन विधेयक पारित होना जिन्ना के विचारों की जीत होगा, बोले शशि थरूर

पुलिस ने कहा, 'हम घटना की जांच कर रहे हैं। पीड़िता की मौत से पहले उसका बयान दर्ज कर लिया गया था.'

पीड़िता के पड़ोसियों के अनुसार, अजॉय के एक रिश्तेदार की शादी पीड़िता के परिवार के यहां हुई थी. इसके बाद से ही दोनों एक दूसरे को जानते थे.

Source : आईएएनएस

rape Tripura Minor
      
Advertisment