/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/14/priyanka-gandhi-82.jpg)
priyanka gandhi ( Photo Credit : (फाइल फोटो))
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बंगले को लेकर 'बंगला पॉलिटिक्स' तेज हो गई है. प्रियंका गांधी के सरकारी आवास पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने ने मंगलवार को ट्वीट करके दावा किया कि उनसे एक सीनियर कांग्रेसी नेता ने प्रियंका गांधी वाड्रा का सरकारी आवास किसी कांग्रेसी सांसद को अलॉट करने की अपील की थी. पुरी के इस ट्विट को खारिज करते हुए प्रियंका गांधी ने इसका जवाब दिया है.
उन्होंने उन रिपोर्ट्स का खंडन किया जिसमें कहा गया था कि उन्होंने कुछ और दिन की मोहलत मांगी थी. प्रियंका ने इसे फेक न्यूज बताया और कहा कि उन्होंने ऐसी कोई सिफारिश नहीं की है वो सरकार के निर्देशानुसार, 1 अगस्त तक सरकारी बंगला खाली कर देंगी.
Facts speak for themselves!
A powerful Congress leader with much clout in the Party called me on 4 July 2020 at 12:05 pm to request that 35, Lodhi Estate be allotted to another INC MP so that Priyanka Vadra can stay on.
Let’s not sensationalise everything please. https://t.co/n1RQr6SGm6
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) July 14, 2020
हरदीप पुरी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि यदि किसी ने आपसे कहा है तो मैं उनकी चिंता के लिए उसे धन्यवाद कहती हूं. साथ ही आपके विचार के लिए भी धन्यवाद देती हूं, लेकिन यह भी तथ्यों को नहीं बदलता है कि मैंने ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया और मैं ऐसा कोई अनुरोध नहीं कर रही हूं. मैं 1 अगस्त तक घर खाली कर दूंगी.
If someone called you Mr Puri, I thank them for their concern, and thank you for your consideration as well but it still does not change the facts: I have made no such request, and I am making no such request. As I said, I will be vacating the house by the 1st of August..1/2 https://t.co/jeHSZAf4MR
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 14, 2020
दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रियंकाजी लोगों के लिए लड़ती हैं और आपसे (हरदीप पुरी) कोई एहसान नहीं चाहिए, इसलिए अनुचित तरीके से डींग मारना बंद कीजिए. मुद्दा खत्म हो चुकी है. सब जानते हैं कि आप कांग्रेस सांसद या बीजेपी प्रवक्ता को 35, लोधी एस्टेट आवंटित करेंगे. सनसनीखेज झूठ बंद कीजिए.
Dear Mr. Puri,
Priyankaji fights for the cause of people and need no favours from your ilk. So stop bragging unwarrantedly. The issue is closed.
And so that all know, did you allot 35, Lodhi Estate to a Congress MP or BJP Spokesperson?
So pl stop sensationaling ur lies. https://t.co/8Ysvea4EDW
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 14, 2020
बता दें कि कि केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने प्रियंका से नयी दिल्ली स्थित सरकारी बंगला एक अगस्त तक खाली करने को कहा है. उसकी ओर से जारी आदेश में कहा गया कि एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद उन्हें मौजूदा आवास ‘35 लोधी एस्टेट’ खाली करना पड़ेगा क्योंकि जेड प्लस की श्रेणी वाली सुरक्षा में आवास सुविधा नहीं मिलती. सरकार ने पिछले साल नवंबर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली थी तथा उन्हें जेड-प्लस श्रेणी सुरक्षा दी थी.
Source : News Nation Bureau