अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना आर्थिक रूप से व्यावहारिक नहीं: खड़गे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही इसे बड़ी उपलब्धि बता रहें हो लेकिन कांग्रेस पार्टी इसे अव्यवहारिक बता रही है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना आर्थिक रूप से व्यावहारिक नहीं: खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता

भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना की आधारशिला रखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही इसे बड़ी उपलब्धि बता रहें हो लेकिन कांग्रेस पार्टी इसे अव्यवहारिक बता रही है।

Advertisment

गुरुवार को कांग्रेस के लोकसभा में नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उनकी पार्टी किसी विकास परियोजना के खिलाफ नहीं है, लेकिन यह भी कहा कि अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना आर्थिक रूप से व्यावहारिक नहीं है।

खड़गे ने कहा, "हम किसी परियोजना के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन इसका मकसद क्या है। यह परियोजना आर्थिक रूप से व्यावहारिक नहीं है।"

खगड़े ने कहा, "मुबंई से अहमदाबाद के बीच हवाई किराया 2000 रुपये है और बुलेट ट्रेन का किराया 2800 से 5000 तक होगा.. यदि एक लाख यात्री ट्रेन में यात्रा करें तभी यह परियोजना आर्थिक तौर पर व्यावहारिक होगी।"

उन्होंने कहा कि 60,000 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण पर खर्च हो रहे हैं और परियोजना की लागत 1,10,000 करोड़ रुपये है, जो आगे क्रियान्वयन के समय बढ़ सकती है।

बता दें कि मोदी व आबे ने गुरुवार को 1.08 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली 500 किमी की अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड रेल परियोजना का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने इसे देश की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि बुलेट ट्रेन परियोजना देश के विकास को गति देगी और गरीब तबके के सशक्तीकरण में भी मददगार होगी।

जापान के हित से जुड़ा है, मजबूत भारत का सपना: शिंज़ो आबे

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Kharge ahmedabad congress
      
Advertisment