कश्मीरी युवकों को डीजीपी ने दी सलाह- एनकाउंटर के दौरान घर में रहें, गोलियां किसी को नहीं पहचानतीं

जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने कहा कि बंदूक से निकली गोली यह नहीं देखती कि वह किसे लगेगी। नौजवानों को घर पर रहना चाहिए, एनकाउंटर वाले इलाकों में नहीं आना चाहिए।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
कश्मीरी युवकों को डीजीपी ने दी सलाह- एनकाउंटर के दौरान घर में रहें, गोलियां किसी को नहीं पहचानतीं

J&K; युवकों को DGP की सलाह- गोलियां किसी को नहीं पहचानतीं

जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वेद ने एनकाउंटर के दौरान युवाओं को घर से बाहर न निकलने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि तमाम कोशिशों के बाद भी हम मुठभेड़ में मारे जाने वाले नागरिकों की संख्या रोकने में सफल नहीं हो पा रहे हैं।

Advertisment

मुठभेड़ के दौरान हुए नागरिकों के मौत को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान डीजीपी एसपी वेद ने कहा कि बंदूक से निकली गोली यह नहीं देखती कि वह किसे लगेगी। नौजवानों को घर पर रहना चाहिए और एनकाउंटर वाले इलाकों में नहीं आना चाहिए, यह मेरा निवेदन है।

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, युवा नागरिकों को उकसाया जा रहा है और उन्हें सेना पर पत्थर मारने के लिए कहा जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं को पथभ्रमित किया जा रहा है और उन्हें मुठभेड़ की जगहों पर जाने के लिए उकसाया जा रहा है।

डीजीपी ने कहा कि जो नौजवान एनकाउंटर साइट पर आ रहे हैं वे जानबूझ कर आत्महत्या करने जा रहे हैं। उन्हें ऐसे जगह पर नहीं जाना चाहिए जहां एनकाउंटर चल रहा हो।

इससे पहले बडगाम के चदूरा इलाके में 2 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू हुआ, लेकिन दिनभर स्थानीय लोग सुरक्षाबलों पर पत्थर बरसाते रहे।

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था। जबकि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों की कार्रवाई का विरोध कर रहे 3 स्थानीय युवकों की गोली लगने से मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गये थे।

इसे भी पढ़ेंः कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के खिलाफ पत्थरबाजी, 3 की मौत, 63 जवान घायल

इस दौरान स्थानीय लोगों के पत्थरबाजी में सुरक्षाबल के 63 जवान घायल हो गए थे। जिसमें 40 सीआरपीएफ के हैं जबकि बाकी के 23 जवान पुलिस के बताए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, अलगाववादियों से भी हो बात

Source : News Nation Bureau

bullet J&K
      
Advertisment