/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/30/40-jammu-dgp.jpg)
J&K; युवकों को DGP की सलाह- गोलियां किसी को नहीं पहचानतीं
जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वेद ने एनकाउंटर के दौरान युवाओं को घर से बाहर न निकलने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि तमाम कोशिशों के बाद भी हम मुठभेड़ में मारे जाने वाले नागरिकों की संख्या रोकने में सफल नहीं हो पा रहे हैं।
मुठभेड़ के दौरान हुए नागरिकों के मौत को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान डीजीपी एसपी वेद ने कहा कि बंदूक से निकली गोली यह नहीं देखती कि वह किसे लगेगी। नौजवानों को घर पर रहना चाहिए और एनकाउंटर वाले इलाकों में नहीं आना चाहिए, यह मेरा निवेदन है।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, युवा नागरिकों को उकसाया जा रहा है और उन्हें सेना पर पत्थर मारने के लिए कहा जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं को पथभ्रमित किया जा रहा है और उन्हें मुठभेड़ की जगहों पर जाने के लिए उकसाया जा रहा है।
डीजीपी ने कहा कि जो नौजवान एनकाउंटर साइट पर आ रहे हैं वे जानबूझ कर आत्महत्या करने जा रहे हैं। उन्हें ऐसे जगह पर नहीं जाना चाहिए जहां एनकाउंटर चल रहा हो।
Bullet does not see who is coming or who it will hit.Young boys should stay at homes,& not come to encounter sites.This is my appeal:DGP J&K pic.twitter.com/bGvHDgalaq
— ANI (@ANI_news) March 30, 2017
इससे पहले बडगाम के चदूरा इलाके में 2 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू हुआ, लेकिन दिनभर स्थानीय लोग सुरक्षाबलों पर पत्थर बरसाते रहे।
In spite of great provocation, we have been able to minimise collateral damage and civilian casualties:S P Vaid (DGP, J&K) pic.twitter.com/8GlXTIxu1k
— ANI (@ANI_news) March 30, 2017
Lot of provocation is there from the other side,instigating young boys,mislead them to pelt stones and reach the site of encounter: DGP, J&K pic.twitter.com/eePtaTh5bl
— ANI (@ANI_news) March 30, 2017
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था। जबकि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों की कार्रवाई का विरोध कर रहे 3 स्थानीय युवकों की गोली लगने से मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गये थे।
Even security forces in an encounter take cover of a vehicle/house.Youths coming to encounter site are committing suicide:SP Vaid (DGP J&K) pic.twitter.com/nlOHe9TLPJ
— ANI (@ANI_news) March 30, 2017
इसे भी पढ़ेंः कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के खिलाफ पत्थरबाजी, 3 की मौत, 63 जवान घायल
इस दौरान स्थानीय लोगों के पत्थरबाजी में सुरक्षाबल के 63 जवान घायल हो गए थे। जिसमें 40 सीआरपीएफ के हैं जबकि बाकी के 23 जवान पुलिस के बताए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, अलगाववादियों से भी हो बात
Source : News Nation Bureau