Advertisment

बिसरख में चला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुल्डोजर, मुक्त कराई करीब 50 करोड़ की जमीन

बिसरख में चला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुल्डोजर, मुक्त कराई करीब 50 करोड़ की जमीन

author-image
IANS
New Update
Bulldozer of

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को बिसरख में अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाया। करीब 25 हजार वर्ग मीटर जमीन को खाली करा लिया। कुछ अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा अवैध कालोनी विकसित कर जमीन कब्जाने की कोशिश की जा रही थी। खाली कराई गई जमीन की कीमत करीब 50 करोड़ रुपये आंकी गई है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने परियोजना विभाग व भूलेख विभाग को अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसडीएम शरदपाल के नेतृत्व में वर्क स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ल तीन के प्रभारी आरए गौतम, प्रबंधक राजेश निम व सहायक प्रबंधक राजीव कुमार की टीम ने पुलिस -प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। बिसरख के खसरा नंबर 745, 746 और 747 की 25 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था। अवैध निर्माणकतार्ओं द्वारा यहां अवैध रूप से मकान और दुकान बनाया जा रहा था। प्राधिकरण की तरफ से धारा-10 की नोटिस दी गई थी, लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ा, जिसके चलते स्थानीय पुलिस व प्राधिकरण के सुरक्षा कर्मियों की मदद से शुक्रवार को इन तीनों खसरा नंबरों की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को ढहा दिया गया।

करीब 25 हजार वर्ग मीटर जमीन की कीमत 50 करोड़ रुपये होने का आकलन है। सुबह करीब 10.30 बजे शुरू हुई और दोपहर एक बजे तक करीब तीन घंटे तक चली। इस कार्रवाई में नौ जेसीबी व चार डंफर का इस्तेमाल किया गया। प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने अधिसूचित अथवा अधिग्रहित एरिया में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment