नोएडा सेक्टर 11 में बहुमंजिला इमारत गिरी, मलबे से 5 लोगों को निकाला गया, 2 की मौत

उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 11 में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत ढह गई है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है.

उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 11 में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत ढह गई है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
New Project

बचाव कार्य में जुटी टीम।( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 11 में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत ढह गई है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक मलबे में 5 लोग दबे हुए थे. जिन्हें निकाल लिया गया है. घायल अवस्था में इन्हें अस्पताल भेजा गया है. राहत बचाव कार्य के लिए पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी लगी हुई है. एनडीआरएफ की टीम भा बचाव कार्य के लिए पहुंची है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अयोध्या को भव्य बनाने के लिए मोदी सरकार बना रही है 'मास्टर प्लान', जानें क्या-क्या बनेगा

मौके पर पुलिस बल के साथ डीसीपी नोएडा और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौजूद है. रेस्क्यू टीम ने चार घायलों को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया है. इन सभी लोगों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा नोएजा सेक्टर 11 के एफ ब्लॉक में हुआ है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 94 प्रतिशत खनन गतिविधियां फिर से शुरू ,हेल्थ प्रोटोकाल का हो रहा पालन

हादसे के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया था. बाद में एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और मलबे से चार लोगों को निकाल लिया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लिया है और राहत एवं बचाव के निर्देश दिए हैं. घटना की गंभीरता को देखते हुए नोएजा के जिलाधिकारी सुहास एलवाई और पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे.

Source : News Nation Bureau

Noida Building noida news Noida Buiding Collapsed
Advertisment