ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा, 3 लोग गिरफ्तार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, ये है पूरा घटनाक्रम

इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब 40-45 लोग अभी मलबे के नीचे दबे हुए हैं।

इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब 40-45 लोग अभी मलबे के नीचे दबे हुए हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा, 3 लोग गिरफ्तार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, ये है पूरा घटनाक्रम

ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी इलाके में गिरी 2 बिल्डिंग (ANI)

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी इलाके में मंगलवार रात को अचानक दो बिल्डिंग गिर गई। इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब 40-45 लोग अभी मलबे के नीचे दबे हुए हैं। इस मामले में तीन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जानें कितने बजे बिल्डिंग गिरी और क्या-क्या हुआ...

Advertisment

- लगभग रात 9 बजे: नोएडा फायर सर्विस और नोएडा पुलिस को पीसीआर कॉल गया कि ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में दो बिल्डिंग गिर गई हैं

- लगभग रात 9:45 बजे: नोएडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची

- रात 11:00 बजे: NDRF की टीम मौके पर पहुंची

- लगभग रात 11:30 बजे: NDRF की चार टीमों ने बचाव कार्य शुरू किया, सबसे पहले डॉग स्कवॉयड की मदद से जिंदा लोगों का पता लगाने की कोशिश की गई

- लगभग रात 12:30 बजे: तकनीकि उपकरणों और स्पॉट कैमरा की मदद से मलबे में दबे लोगों को स्पॉट करने की कोशिश शुरू की गई

- लगभग रात 1:15 बजे: मलबे से दो शव निकाले गए

- लगभग रात 2:00 बजे: जेसीबी मशीन से मलबे को हटाने का काम शुरू हुआ

- सुबह तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक बिल्डर और बाकी दोनों उसके सहयोगी हैं

- शिफ्टों में काम कर रही है एनडीआरएफ, पुलिस और पीएसी का ज्वॉइंट ऑपरेशन जारी

बताया जा रहा है कि कॉलोनाइजर ने सेफ्टी नियमों को ताक पर रखते हुए इस अवैध बिल्डिंग का निर्माण किया था। इतना ही नहीं इमारत बनाने में घटिया निर्माण सामग्री लगाने और मानकों का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: यूपी: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में 2 इमारतें गिरी, तीन की मौत 

Source : News Nation Bureau

Greater Noida building collapse
      
Advertisment