logo-image

समय पर घर नहीं देने वाले बिल्डर हो सकते हैं गिरफ्तार : NCC

अब समय पर ग्राहकों को फ्लैट ना देने वाले बिल्डरों पर गाज गिर सकती है

Updated on: 13 Oct 2016, 12:27 PM

नई दिल्ली:

अब समय पर ग्राहकों को फ्लैट ना देने वाले बिल्डरों पर गाज गिर सकती है। राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग यानी की एनसीसी ने कहा है कि जो बिल्डर या उसके अधिकारी ग्राहकों को समय पर घर या रिफंड देने में नाकाम होंगे वो गिरफ्तार हो सकते हैं।

डॉ बीसी गुप्ता की अध्यक्षता में आयोग ने Nitishree इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को एक ग्राहक को समय पर घर नहीं देने और पैसा लौटाए जाने को लेकर फटकार लगाते हुए कहा कि कहा इससे कंपनी के महाप्रबंधक और डायरेक्टर अपनी गिरफ्तारी के लिए रास्ता खोल रहे हैं।

बिल्डर ग्राहकों को एक निश्चित समय में घर देने का वादा कर उनसे मोटी रकम वसूल लेते हैं लेकिन वो ग्राहकों को ना तो समय पर घर देते हैं और आसानी से उनका पैसा भी नहीं लौटाते जिसका नुकसान ग्राहकों को उठाना पड़ता है क्योंकि एक तरफ तो उन्हें बैंक की ईएमआई देनी पड़ती है वहीं दूसरी तरफ उन्हें रहने के लिए किराया भी देना होता है जिससे ग्राहकों पर दोहरी मार पड़ती है।