सुषमा स्वराज का भाषण बलूचियों के लिए आशा की किरणः ब्रहमदाग बुगती

बलोच रिपब्लिकन पार्टी के नेता ब्रहमदाग बुगती ने यूएन के मंच से दिए सुषमा स्वराज के भाषण की जमकर तारीफ की है।

बलोच रिपब्लिकन पार्टी के नेता ब्रहमदाग बुगती ने यूएन के मंच से दिए सुषमा स्वराज के भाषण की जमकर तारीफ की है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
सुषमा स्वराज का भाषण बलूचियों के लिए आशा की किरणः ब्रहमदाग बुगती

बलोच रिपब्लिकन पार्टी के नेता ब्रहमदाग बुगती

बलोच रिपब्लिकन पार्टी के नेता ब्रहमदाग बुगती ने यूएन के मंच से दिए सुषमा स्वराज के भाषण की जमकर तारीफ की है। स्वराज के भाषण को लेकर बुगती ने कहा, ''स्वराज का यह भाषण काबिले तारीफ है, भारत का यह बहुत ही अच्छा कदम है। स्वारज के इस भाषण के बाद हमलोग बलूच के लिए आशा की किरण देख रहे हैं।''

Advertisment

मीडिया से बातचीत करते हुए बुगती ने भारत में शरण लेने को लेकर कहा, ''हमलोगों को आशा है कि बहुत जल्द कुछ सकारात्मक होने वाला है।''

गौरतलब है कि बलूच नेता बुगती भारत में शरण चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने गृह मंत्रालय से अनुरोध भी किया है। शरण के लिए बुगती का यह अनुरोध गृह मंत्रालय तक पहुंच चुका है। फिलहाल बुगती स्विटजरलैंड में रह रहे हैं।

बुगती से संबंधित और खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंः-

यूएन के मंच से कश्मीर को लेकर नवाज का भाषण सिर्फ ढोंगः बुगती

भारत में शरण के लिए गृह मंत्रालय पहुंचा ब्रहमदाग बुगती का आवेदन

जिनेवा में भारतीय राजदूत से मिले बलूच नेता बुगती

बुगती आतंकवादी है, उसे शरण न दे भारतः मुशर्रफ

Source : News Nation Bureau

pakistan Sushma Swaraj UN Brahumdagh Bugti
Advertisment