अमेजन पर बिक रहीं 'भैंस की आंख', यूजर्स ने की प्रशंसा

लंबे समय तक काम के थकान के बाद हमारी चप्पलों को पहन कर आप आराम महसूस करेंगे

लंबे समय तक काम के थकान के बाद हमारी चप्पलों को पहन कर आप आराम महसूस करेंगे

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
जम्मू एवं कश्मीर : शोपियां में पैरा कमांडो ने कीआत्महत्या

प्रतीकात्मक फोटो

एक भारतीय कंपनी ने अपने ब्रांड का नाम 'भैंस की आंख' रखा है, जिसका आशय आश्चर्य या झटका लगने से है. इन चप्पलों की बिक्री अमेजन इंडिया पर हो रही है और कंपनी के एप में भैंस लिखकर सर्च करने से भैंस की आंख चप्पलें दिखने लगती हैं. कंपनी इन चप्पलों के अलावा भी कई और उत्पाद बनाती है. इन चप्पलों की बाजिब कीमत रखी गई है और कई यूजर्स ने इनकी प्रशंसा भी की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें - एससीओ शिखर सम्मेलन में अगले हफ्ते पीएम नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग की होगी मुलाकात

अमेजन पर इन उत्पादों के बारे में कंपनी ने लिखा है, "लंबे समय तक काम के थकान के बाद हमारी चप्पलों को पहन कर आप आराम महसूस करेंगे. क्या आप गर्म, नरम, मुलायम और आरामदायक चप्पलें खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए है. अमेजन पर ना सिर्फ 'भैंस की आंख' जैसे अपारंपरिक नाम के ब्रांड्स हैं. बल्कि आप 'ड्रंकेन वुमेंस स्लिप ऑन कारपेट स्लिपर्स' या 'ड्रंकेन वुमेंस स्ट्रिप्ड बोनॉट विंटर कारपेट स्लिपर्स' भी पा सकते हैं, जिनका निर्माण 'ड्रंकेन' नाम की ब्रांड करती है.

Source : IANS

Amazon company Indian Company bhais ki ankh chappal
      
Advertisment