किसानों को समर्पित होगा 2019-20 का बजट: राधामोहन सिंह

उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार द्वारा लिए गए फैसलों से इस क्षेत्र में बदलाव आया है और आगामी बजट किसानों को समर्पित होगा.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
किसानों को समर्पित होगा 2019-20 का बजट: राधामोहन सिंह

राधामोहन सिंह, केंद्रीय कृषि मंत्री (फाइल फोटो)

केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि बजट देश के किसानों को समर्पित होगा क्योंकि सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है. क्रॉप केयर फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीसीएफआई) द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में यहां कृषि मंत्री ने कहा, "गर्व की बात है कि विभिन्न कृषि परियोजनाओं के लागू होने से भारत कृषि क्षेत्र में अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में शुमार हो गया है."

Advertisment

उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार द्वारा लिए गए फैसलों से इस क्षेत्र में बदलाव आया है और आगामी बजट किसानों को समर्पित होगा. 

और पढ़ें- जेटली बीमार इसलिए पीयूष गोयल पेश करेंगे बजट, मिला वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने 2009-2014 के दौरा कृषि मंत्रालय का बजटीय आवंट 1.21 लाख करोड़ रुपये रखा था, जबकि मोदी ने इसे बढ़ाकर 2014-19 के दौरान 2.11 लाख करोड़ रुपये कर दिया.

Source : IANS

Ministry of Agriculture & Farmers Welfare Modi Parliament of India union-minister Narendra Modi ministry Radha Farmer Mohan Lok Sabha Radha mohan singh Indian Films Crop Care Federation of India College of Horticulture Thenzawl
      
Advertisment