पीएम मोदी ने मौजूदा सत्र में जीएसटी विधेयक पारित होने की जताई उम्मीद

पीएम ने जीएसटी विधेयक पारित होने की उम्मीद जताई है।

पीएम ने जीएसटी विधेयक पारित होने की उम्मीद जताई है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
पीएम मोदी ने मौजूदा सत्र में जीएसटी विधेयक पारित होने की जताई उम्मीद

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक के पारित होने की उम्मीद जताई है। 

Advertisment

मोदी ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'बजट सत्र शुरू हो रहा है और मुझे विश्वास है कि संसद में बहस और चर्चा का स्तर उठेगा जिसका ध्यान देश के गरीबों के कल्याण पर होगा।'

उन्होंने यह भी कहा, 'मुझे यह भी उम्मीद है कि जीएसटी विधेयक पर गतिरोध खत्म होगा। इसकी संभावना है क्योंकि राज्यों और सभी राजनीतिक दलों से बहुत ही सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।'

मोदी ने आगे कहा, 'हम लोकतांत्रिक ढंग से बहस और चर्चा करते हुए आगे बढ़ रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि इस सत्र में जीएसटी पारित हो जाएगा।'

ये भी पढ़ें- लखनऊ एनकाउंटर की NIA करेगी जांच, राजनाथ बोले- सैफुल्लाह के पिता पर देश को गर्व

इसे भी पढ़ेंः ISIS संदिग्ध सैफुल्लाह से बरामद हुआ असलहा और हथियार का जखीरा

Source : IANS

parliament Modi GST Bill
Advertisment