कांग्रेस को न्यू इंडिया नहीं तो क्या उसे इमरजेंसी और घोटालों वाला भारत चाहिए: पीएम मोदी

राज्यसभा में मोदी ने कहा कि राजनीति में नेताओं को एक दूसरे की आलोचना का हक है लेकिन आप बीजेपी की बुराई करते-करते 'भारत की बुराई' करने लग जाते हैं।

राज्यसभा में मोदी ने कहा कि राजनीति में नेताओं को एक दूसरे की आलोचना का हक है लेकिन आप बीजेपी की बुराई करते-करते 'भारत की बुराई' करने लग जाते हैं।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
कांग्रेस को न्यू इंडिया नहीं तो क्या उसे इमरजेंसी और घोटालों वाला भारत चाहिए: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में कांग्रेस पर हमलावर रहे पीएम मोदी ने राज्यसभा में भी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

Advertisment

उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि कांग्रेस को अगर न्यू इंडिया नहीं चाहिए तो क्या उसे इमरजेंसी और घोटालों वाला भारत चाहिए? मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति आर वेंकटरमण की किताब का हवाला देते हुए कहा कि उसमें बोफोर्स घोटाले में कांग्रेस को कमिशन मिलने की बात कही गई थी।

राज्यसभा में मोदी ने कहा कि राजनीति में नेताओं को एक दूसरे की आलोचना का हक है लेकिन आप बीजेपी की बुराई करते-करते 'भारत की बुराई' करने लग जाते हैं।

इस दौरान मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के उस आरोप का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर 'नेम चेंजर' होने का आरोप लगाया था।

पीएम ने कांग्रेस के आरोप पर कहा कि हमलोग 'नेम चेंजर' नहीं 'एम चेंजर' हैं।

मोदी ने 'आधार' का क्रेडिट लेने के आरोप पर भी कांग्रेस को जवाब दिया और कहा कि 'आधार' अटल बिहारी वाजपेयी का विजन था।

मोदी ने कहा, 'मैंने हमेशा कहा है कि देश की तरक्की में पहले की सभी सरकारों का योगदान है। आप बीजेपी की बुराई करते-करते भारत की बुराई करने लग जाते हैं। मोदी पर हमला बोलते-बोलते आप हिंदुस्तान पर हमला बोलने लग जाते हैं।'

और पढ़ें- राफेल डील मामले में राहुल के आरोप पर सरकार का पलटवार, कहा- जो कांग्रेस ने किया वही हम कर रहे हैं

प्रधानमंत्री ने कहा, 'आजाद जी ने कहा कि हमें न्यू इंडिया नहीं चाहिए, हमें पुराना भारत चाहिए। हमें गांधी वाला भारत चाहिए। मुझे भी गांधी जी वाला भारत चाहिए क्योंकि आजादी मिल चुकी है। अब कांग्रेस की कोई जरूरत नहीं है। कांग्रेस मुक्त भारत का विचार गांधी का है। हम तो उनके पदचिह्नों पर चलने का प्रयास कर रहे हैं।'

आगे उन्होंने कहा कि क्या आपको सेना की जीप घोटाले वाला भारत? पनडुब्बी घोटाले वाला भारत? बोफोर्स घोटाले वाला भारत? हेलिकॉप्टर घोटाले वाला भारत? इमरजेंसी वाला वाला भारत? देश को जेल खाना बना देने वाला भारत? लोकतांत्रिक अधिकारों को छीन लेने वाला भारत चाहिए?'

इससे पहले गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि अगर न्यू इंडिया में 8 महीने की बच्ची से रेप होता है, तो हमें पुरान भारत लौटा दिया जाए।

मोदी ने आगे कहा, 'आपको क्या वह भारत चाहिए कि बड़ा पेड़ गिरने के बाद, हजारों सिखों का कत्लेआम हो जाए। आपको न्यू इंडिया नहीं चाहिए, आपको वह भारत चाहिए कि जब तंदूर कांड हो और रसूखदार लोगों के सामने प्रशासन घुटने टेक दे। हजारों लोगों की मौत के गुनहगार को विमान में बैठाकर बाहर ले जाया जाए, यह भारत चाहिए?'

और पढ़ें- राज्यसभा से TMC नेता का वॉकआउट, कहा- पीएम मोदी के पास जवाब नहीं सिर्फ भाषण

पीएम मोदी ने कांग्रेस द्वारा आधार कार्ड का क्रेडिट लिए जाने पर कहा, 'कांग्रेस कहती रही है कि उनके कार्यकाल में आधार कार्ड लांच किया गया। मैं सदन को बता दूं कि 1998 में लालकृ्ष्ण आडवाणी ने राज्यसभा में एक बहस के दौरान इसे लाने की बात कही थी।'

सरदार बल्लभ भाई पटेल पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि गुजरात चुनाव के दौरान हमने कांग्रेस के सभी पोस्टर पर पटेल की फोटो देखी। मुझे इतने सालों बाद कांग्रेस के पोस्टर पर उनकी फोटो देखकर ख़ुशी हुई।

पीएम मोदी ने कहा कि 'बेनामी संपत्ति का कानून 28 साल पहले पारित हो गया था, लेकिन उसे अधिसूचित नहीं किया गया। हमने 3500 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त की। क्या आप यह सोचते हैं कि हमेशा आप ही बैटिंग करते रहेंगे।'

और पढ़ें- दार्जिलिंग से CRPF की टुकड़ी वापस बुलाए जाने की अर्ज़ी पर भड़की ममता, कहा- केंद्र से भीख मांगने की जरूरत नहीं

HIGHLIGHTS

  • लोकसभा के बाद राज्यसभा में कांग्रेस पर प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा हमला
  • मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की बुराई करते-करते देश की बुराई करने लगती है

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi budget-session rajyasabha Emergency of Bofors chopper scams
      
Advertisment