विपक्षी नेताओं की लोकसभाध्यक्ष और सभापति से मुलाकात, कहा- महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो, सरकार चाहे तो बढ़ा ले सत्र

संसद का बजट सत्र अवसान पर है और इसके दूसरे हिस्से में कोई काम नहीं हो पाया है। विपक्षी दलों के करीब एक दर्जन से अधिक नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से मुलाकात की।

संसद का बजट सत्र अवसान पर है और इसके दूसरे हिस्से में कोई काम नहीं हो पाया है। विपक्षी दलों के करीब एक दर्जन से अधिक नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से मुलाकात की।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
विपक्षी नेताओं की लोकसभाध्यक्ष और सभापति से मुलाकात, कहा- महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो, सरकार चाहे तो बढ़ा ले सत्र

संसद का बजट सत्र अवसान पर है और इसके दूसरे हिस्से में कोई काम नहीं हो पाया है। विपक्षी दलों के करीब एक दर्जन से अधिक नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से मुलाकात की।

Advertisment

इन नेताओं ने लोकसभाध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति से देश के लिये महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कराए जाने की मांग भी की। साथ ही कहा कि सरकार अगर सत्र को 1-2 दिन बढ़ाती है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

संसद के दोनों सदनों में पिछले 20 दिन से कोई काम नहीं हो पाया है।

कांग्रेस समेत बीएसपी, एसपी, डीएमके, एनसीपी, टीएमसी, और वामदलों ने लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति से मुलाकात की। इस मुलाकात में इन नेताओं ने एससी/एसटी कानून, सीबीएसई पेपर लीक, और पीएनबी घोटाले पर चर्चा कराए जाने की भी मांग की।

कांग्रेस ने कहा कि अगर सरकार संसद की कार्यवाही को एक-दो दिनके लिये बढ़ाना चाहे तो उसे कोई आपत्ति नहीं है।

कांग्रेस नेता गुलाम आज़ाद ने कहा, 'हम प्रमुख मुद्दों पर चर्चा चाहते है जो देशहित में हैं और विधेयकों को पारित भी कराना चाहते हैं। सरकार को इसके लिये आगे आना चाहिये। हमें सत्र को 1-2 दिन बढ़ाए जाने पर भी कोई आपत्ति नहीं है।'

और पढ़ें: लिंगायत को अलग धर्म का दर्जा नहीं देंगी मोदी सरकार: अमित शाह

Source : News Nation Bureau

congress budget-session BSP Opposition leaders meet RS LS chairman
      
Advertisment