विपक्षी दलों के विरोध के बावजूद 31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राज्यसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से करने को किया है। राज्यसभा सचिवालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राज्यसभा का सत्र 31 जनवरी से बुलाया है जो 12 अप्रैल तक चलेगा।

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राज्यसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से करने को किया है। राज्यसभा सचिवालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राज्यसभा का सत्र 31 जनवरी से बुलाया है जो 12 अप्रैल तक चलेगा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
विपक्षी दलों के विरोध के बावजूद 31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र

विधानसभा के पहले बजट को रोके जाने की विपक्ष की मांग के बावजूद राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरु करने को कहा है। राज्यसभा सचिवालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राज्यसभा का सत्र 31 जनवरी से बुलाया है जो 12 अप्रैल तक चलेगा। केन्द्रीय मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति ने इस सप्ताह की शुरुआत में संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से बुलाने की राष्ट्रपति से सिफारिश की थी।

Advertisment

इस संबंध में शनिवार को आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। आम बजट एक फरवरी को पेश होने की संभावना जताई जा रही है राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सत्र की शुरुआत में दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे। उसी दिन आर्थिक समीक्षा भी पेश की जाएगी। 

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में चार फरवरी से आठ मार्च तक विधानसभा चुनाव होने हैं। बता दे की विपक्षी दल संसद का बजट सत्र पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले बुलाए जाने के सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं।

विपक्षी दलों का कहना है कि बजट में की जाने वाली घोषणाओं से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी चुनावी फायदा उठा सकती है और आदर्श चुनाव संहिता लागू हो चुकी है, इसलिए चुनाव से पहले आम बजट पेश किया जाना अनुचित होगा।

Source : News Nation Bureau

budget-session
      
Advertisment