दो चरणों में चलेगा संसद सत्र, ओम बिरला ने राज्यों से किया ये अनुरोध  

लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कोविड-19 की महामारी के बीच लोकसभा का बजट सत्र चलेगा, इसलिए तैयारी को लेकर हमने मंगलवार को बैठक की है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Om Birla

लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला( Photo Credit : ANI)

लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कोविड-19 की महामारी के बीच लोकसभा का बजट सत्र चलेगा, इसलिए तैयारी को लेकर हमने मंगलवार को बैठक की है. राज्यों से अनुरोध किया गया है कि वे सांसदों के स्वास्थ्य और जांच में उनको मदद दें. इस बार संसद सत्र दो चरणों में चलेगा. 12 बैठकें होंगी. संसद सत्र सुचारू रूप से चले, ये हमारी उम्मीद होगी. लोकसभा की सभा 4 से 9 बजे तक चलेगी.

Advertisment

लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने आगे कहा कि सभी का टेस्ट किया जाएगा, इसका इंतजाम किया गया है. कोरोना वैक्सीन के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने एक गाइडलाइंस बनाई है वो उन पर भी लागू होगी. सदन के अंदर टेस्ट की व्यवस्था रहेगी. बैठने का प्रावधान वैसे ही रहेगा, जैसा पहले था. किसान कानून अब संसद की कार्यवाही का हिस्सा नहीं है वो यहां से पास हो चुका है और राष्ट्रपति के साइन के बाद कानून बन चुका है.

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वायरस की वजह से बजट की कॉपी नहीं छपेगी. संसद भवन की कैंटीन में अब सब्सिडी को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है. बजट का गोपनीय हिस्सा वो सांसद को डायरेक्ट मिलेगा.

Source : News Nation Bureau

parliament-session lok sabha speaker om birla parliament-budget-session-2021
      
Advertisment