जयशंकर बोले- UK में बढ़ रहा रेसिज्म, उठाएंगे मामला

Parliament Live: बजट सत्र के दूसरे चरण का दूसरा सप्ताह आज से शुरू हो रहा है. महंगाई और किसान आंदोलन को लेकर सोमवार को भी संसद में हंगामा होने के आसार हैं.

Parliament Live: बजट सत्र के दूसरे चरण का दूसरा सप्ताह आज से शुरू हो रहा है. महंगाई और किसान आंदोलन को लेकर सोमवार को भी संसद में हंगामा होने के आसार हैं.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
s jayshankar

बजट सत्र Live: किसान और महंगे तेल पर जारी रह सकता है हंगामा( Photo Credit : न्यूज नेशन)

संसद में आज से बजट सत्र के दूसरे चरण का दूसरा हफ्ता शुरू हो रहा है. विपक्ष आज भी महंगाई और किसान आंदोलन को लेकर सदन में हंगामा कर सकता है. राज्यसभा में पिछला हफ्ता तेल की कीमतों और कृषि कानून के चलते हंगामे की भेंट चढ़ गया था. विपक्ष किसानों और तेल की कीमतों को लेकर चर्चा की मांग पर अड़ा रह सकता है. दोनों सदनों की बैठक अब सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगी. आज पर्यटन मंत्रालय, रेल मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा हो सकती है. बजट पास करवाने की प्रक्रिया के तहत आज पहले रेल मंत्रालय और उसके बाद शिक्षा मंत्रालय से जुड़ी अनुदान मांगों पर चर्चा होगी और उसे पारित कराया जाएगा. लोकसभा और राज्यसभा से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए Newsnationtv.com के साथ...

Source : News Nation Bureau

budget-session parliament-session-2021 parliament farmers-protest Fuel Price Hike
Advertisment