/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/06/83-rahul.jpg)
संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेस नेता (फोटो: ANI)
हंगामे की वजह से राज्यसभा को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। संसद के बजट सत्र में सोमवार को पूर्व सांसद ई अहमद की मौत को लेकर विपक्ष ने विरोध प्रदर्शन किया। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेसी सांसदों ने काली पट्टी बांधकर संसद भवन में प्रदर्शन किया।
बजट पेश किये जाने से ठीक एक दिन पहले अहमद की मौत हो गई थी। इसके बाद विपक्षी दलों ने अहमद की मौत के बाद बजट टालने की मांग की थी। लेकिन सरकार ने संवैधानिक बाध्यताओं का हवाला देते हुए बजट को तय समय पर ही पेश किया। बजट पेश किए जाने के तत्काल बाद संसद को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: मान गए मुलायम, सपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए करेंगे चुनाव प्रचार
LIVE UPDATE:
#कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान:
- सर्जिकल स्ट्राइक का क्रेडिट लेने की जरूरत नहीं है, सिर्फ आप (पीएम) ही नहीं, पूरा देख आर्मी के साथ है: एम खड़गे
- अगर पीएम कमजोरी की बात करते हैं तो मैसेज पूरे देश में जाता है, वोट के लिए ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए: एम खड़गे
- मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर हंगामा, बीजेपी ने कांग्रेस से की माफी की मांग
- 125 लोगों की मौत हुई, इस पर पीएम मोदी को कम से कम माफी मांगनी चाहिए
- आप अच्छी बाते बोलते हैं और स्पीच देते हैं, लेकिन भाषण से पेट नहीं भरता है
- सनातन धर्म के नाम पर आप लोगों को बांटना चाहते हैं, लोगों को भगवान के नाम पर भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल किया जा रहा है
ये भी पढ़ें: बीजेपी ने वोटिंग से दस दिन पहले अपने 33 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया
# पूर्व सांसद ई अहमद की मौत को लेकर हंगामे की वजह से राज्यसभा दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित
# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा की कार्रवाई में शामिल होने पहुंचे
# बीजेपी के फायरब्रांड नेता विनय कटियार ने कहा, पूर्व सांसद की मौत की जांच हो और दोषियों को सजा दी जाए
# राम मंदिर के मामले को उठाया जाए और संवैधानिक तौर पर इस मुद्दे सुलझाया जाए: विनय कटियार
# बिहार से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, राम मंदिर कब और कैसे बनेगा, यह तो वक्त बताएगा लेकिन राम मंदिर भारत में नहीं बनेगा, अयोध्या में नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा?
ये भी पढ़ें: यूपी में बीजेपी विरोधी लहर, मोदी ने कहा था बीजेपी की 'आंधी में उड़ जाएगी सपा'
# संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने पूर्व सांसद की मौत के मामले में जांच की मांग की
# लोक सभा 12 बजे तक के लिए स्थगित
# पूर्व सांसद ई अहमद की मौत के मामले पर संसद परिसर में केरल सांसदों के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी हुए शामिल
Rahul Gandhi joins protest over issue of #EAhamed's death by MPs from Kerala inside Parliament complex pic.twitter.com/DqwncAJRp8
— ANI (@ANI_news) February 6, 2017
केरल से लोक सभा सांसद ई अहमद की मौत पर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि ई अहमद के इलाज के दौरान सरकार ने औपचारिकताओं का पालन नहीं किया।
शुक्रवार को कांग्रेस के सांसद के सी वेणुगोपाल अहमद की मौत पर स्थगन प्रस्ताव लेकर आए थे। प्रस्ताव में वेणुगोपाल ने अस्पताल प्रशासन और केंद्र सरकार पर इस मामला में अनैतिक रवैया अपनाने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें: शशिकला की जयललिता से 'दोस्ती', पढ़ें पहली बार दोनों की कब हुई थी मुलाकात
कांग्रेस आज इस मुद्दे पर संसद परिसर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सकती है। बजट सत्र शुरु होने के बाद दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है। हंगामे के कारण शुक्रवार को सदन की कार्रवाई सोमवार तक स्थगित कर दी गई थी।
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी आज राज्य सभा में केरल में संघ कार्यकर्ताओ और बीजेपी के कार्यकर्ताओ पर लगातार हो रहे हो हमले के मामले को उठाने की तैयारी कर चुकी है। राज्यसभा में बीजेपी अल्पमत में है।
HIGHLIGHTS
- संसद के बजट सत्र में हंगामा
- पूर्व सांसद की मौत को लेकर प्रदर्शन में राहुल गांधी भी शामिल
- राज्यसभा मंगलवार तक के लिए स्थगित, लोकसभा में भी हुआ हंगामा
Source : News State Buraeu