शिवसेना सांसद ने कहा, सैलरी बढ़ाने का विरोध करने वाले सांसद अपनी संपत्ति की करें घोषणा

शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने कहा है कि सांसदों की सैलरी बढ़ाए जाने के विरोध करने वाले सांसदों को अपनी संपत्ति की घोषणा करनी चाहिये। साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या करोड़पति ही संसद आएंगे?

शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने कहा है कि सांसदों की सैलरी बढ़ाए जाने के विरोध करने वाले सांसदों को अपनी संपत्ति की घोषणा करनी चाहिये। साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या करोड़पति ही संसद आएंगे?

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
शिवसेना सांसद ने कहा, सैलरी बढ़ाने का विरोध करने वाले सांसद अपनी संपत्ति की करें घोषणा

शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने कहा है कि सांसदों की सैलरी बढ़ाए जाने के विरोध करने वाले सांसदों को अपनी संपत्ति की घोषणा करनी चाहिये। साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या करोड़पति ही संसद आएंगे?

Advertisment

हाल ही में सांसदों की सैलरी को बढ़ाए जाने को लेकर वरुण गांधी ने कहा था कि सांसदों के वेतन और भत्तों पर फैसला करने का जिम्मा किसी ऐसी संस्था को दी जानी चाहिये जिसका संसद से संबंध न हो।

साथ ही उन्होंने कहा था कि पिछले छह साल में सांसदों के वेतन और भत्ते 400 फीसदी बढ़े हैं। खुद अपनी तनख्वाह बढ़ाने का फैसला करना सांसदों के लिये नैतिक रूप से भी उचित नहीं है।

इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा, 'सांसदों की सैलरी में बढ़ोतरी का विरोध करने वाले वरुण गांधी समेत सभी को अपनी संपत्ति की घोषणा करनी चाहिये। क्या ये सभी चाहते हैं कि सिर्फ करोड़पति ही संसद में आएं।'

वरुण गांधी ने इस संबंद में एक पत्र लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को भी लिखा था।

और पढ़ें: संसद में गतिरोध खत्म करने के लिए विपक्षी नेताओं के द्वार पहुंची सरकार

Source : News Nation Bureau

Shiv Sena Varun Gandhi Salary Hike parliamentarians
Advertisment