एक ओर देश में नागरिकता कानून पर तूफान खड़ा है, वहीं दूसरी तरफ विरोध के नाम पर हिंसा करने वालों से राष्ट्रपति ने कहा है कि पारस्परिक चर्चा-परिचर्चा व वाद-विवाद लोकतंत्र को और सशक्त बनाते हैं. राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि विरोध के नाम पर किसी भी तरह की हिंसा, समाज और देश को कमजोर करती है. राष्ट्रपति ने बजट से सत्र से पहले लोकसभा के सेंट्रल हॉल में कहा कि सरकार की ओर से पिछले पांच वर्षों में जमीनी स्तर पर किए गए सुधारों का ही परिणाम है कि अनेक क्षेत्रों में भारत की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में अभूतपूर्व सुधार आया है. आए जानते हैं कि राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कौन कौन सी दस बड़ी बातें कही हैं.
- दिल्ली में 40 लाख से ज्यादा लोगों को घर का मालिकाना हक मिला
- करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण ऐतिहासिक
- देश के किसानों, मजदूरों के लिए पेंशन योजना
- हर घर तक शुद्ध पेय जल पहुंचाने के लिए मिशन शूरू
- पेय जल योजना के लिए 3 लाख 60 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे
- नॉर्थ ईस्ट के हालात बदलने के लिए कई कदम उठाए
- जल्द ही मणिपुर-नागालैंड रेल लाइन से जुड़ जाएंगे
- अरुणाचल में बन रहे नये एयरपोर्ट का काम जल्द पूरा हो जाएगा
- नॉर्थ ईस्ट गैस ग्रिड के लिए 9 हजार करोड़ दिए गए
- नॉर्थ ईस्ट में शांति के लिए बोडो संगठनों से ऐतिहासिक समझौता
CAA पर यह बोले राष्ट्रपति
- तीन देशों के अल्पसंख्यकों को लेकर सरकार ने कानून बनाया
- शरणार्थियों के लिए CAA कानून ऐतिहासिक
- CAA बनने से शरणार्थियों की मुश्किलें आसान होंगी
- नागरिकता कानून से महात्मा गांधी के सपने को साकार किया
- नागरिकता के लिए सारी प्रक्रियाएं पहले जैसी ही हैं