संसद के बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आज, ममता की तृणमूल कांग्रेस पार्टी नहीं होगी मौजूद

बजट सत्र का पहला हिस्सा 9 फरवरी तक होगा क्योंकि इस दौरान उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं। सत्र का दूसरा हिस्सा 9 मार्च से शुरू होगा और 12 अप्रैल तक चलेगा।

बजट सत्र का पहला हिस्सा 9 फरवरी तक होगा क्योंकि इस दौरान उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं। सत्र का दूसरा हिस्सा 9 मार्च से शुरू होगा और 12 अप्रैल तक चलेगा।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
संसद के बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आज, ममता की तृणमूल कांग्रेस पार्टी नहीं होगी मौजूद

ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने संसद के बजट सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार किया है। सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने सुबह 11.30 बजे पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में बैठक बुलाई है जबकि लोकसभा अध्यक्ष ने रात्रिभोज पर शाम 7 बजे बैठक बुलायी है।

Advertisment

बजट सत्र का पहला हिस्सा 9 फरवरी तक होगा क्योंकि इस दौरान उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं। सत्र का दूसरा हिस्सा 9 मार्च से शुरू होगा और 12 अप्रैल तक चलेगा।

बहरहाल, सर्वदलीय बैठक में उन मुद्दों पर बात हो सकती है जो विभिन्न राजनीतिक दल उठाना चाहते हैं। वहीं, तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी ने अपने सभी सांसदों की मीटिंग दोपहर 12 बजे कोलकाता में बुलाई है। इससे साफ है कि ममता के सांसद सर्वदलीय बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे।

यह भी पढ़ें: लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने 30 जनवरी को बुलाई सर्वदलीय बैठक, एक फरवरी को पेश किया जाना है बजट

माना जा रहा है कि सरकार की ओर से बुलाई गई बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी चंदे में पारदर्शिता के मुद्दे को उठा सकते हैं।

बता दें कि संसद का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है। 31 जनवरी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण देंगे। केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश किया जाना है और इसी दिन आर्थिक सर्वेक्षण को भी पटल पर रखा जा सकता है।

Source : News Nation Bureau

election parliament Mamta Banerjee Budget 2017
      
Advertisment