logo-image

MSP सिस्टम में होगा बड़ा बदलाव, बजट में वित्तमंत्री का ऐलान

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने बजट (Budget 2021) में किसानों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि बजट में एमएसपी (MSP) को लेकर सिस्टम में बड़ा बदलाव किया जाएगा. 

Updated on: 01 Feb 2021, 12:12 PM

नई दिल्ली:

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने बजट (Budget 2021) में किसानों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि बजट में एमएसपी (MSP) को लेकर सिस्टम में बड़ा बदलाव किया जाएगा. वित्तमंत्री ने कहा कि गेंहू के एमएसपी पर 75 हज़ार करोड़ रुपये अधिक दिए गए हैं. 43 लाख गेंहू उत्पादक किसानों को फायदा मिला है. कृषि क्षेत्र के लिए 16.5 लाख करोड़ रुपये का क्रेडिट लक्ष्य दिया गया है. 

वित्तमंत्री ने कहा कि देश में 5 बड़े फिशिंग हब का निर्माण किया जाएगा. कृषि क्षेत्र के लिए 16.5 लाख करोड़ रुपये का क्रेडिट लक्ष्य रखा गया है. किसानों को डेढ़गुना MSP मिलेगी. 43 लाख को फायदा मिलेगा. किसानों को 75 हज़ार करोड़ रुपये अधिक रखे गए हैं. वित्त वर्ष 2020-21 के लिए किसानों की एमएसपी पर 75100 करोड़ रुपये आवंटित.