logo-image
Live

#Budget2021 LIVE: मनीष सिसोदिया बोले- बजट में केंद्र सरकार ने दिल्ली के साथ धोखा किया

केंद्रीय वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने भी तीसरी बार आम बजट (Union Budget 2021-22) पेश किया है.

Updated on: 01 Feb 2021, 04:11 PM

नई दिल्ली:

केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट आज पेश कर दिया है. केंद्रीय वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने भी तीसरी बार आम बजट (Union Budget 2021-22) पेश किया है. वित्तमंत्री ने हैल्थ सेक्टर, रेलवे, किसानों के लिए बजट में बड़े ऐलान किए है. 75 साल से ऊपर के करदाताओं को भी सरकार ने बड़ी राहत दी है. हालांकि वित्तमंत्री ने इनकम टैक्स (Income Tax) की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. ऐे में सैलरी क्लास को कोई राहत नहीं मिली है.

calenderIcon 16:36 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अध्यक्ष कमलनाथ ने केंद्र के बजट को निराशाजनक बताया है.

calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

कांग्रेस ने एनडीए सरकार की ओर से असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल के राज्यों को बजट का एक बड़ा हिस्सा देने के लिए आलोचना की.

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय बजट 2021 की सराहना की है.

calenderIcon 16:03 (IST)
shareIcon

केंद्र को बजट पर AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार ने दिल्ली के साथ धोखा किया है. दिल्ली को सिर्फ 325 करोड़ रुपये दिए हैं.

calenderIcon 15:49 (IST)
shareIcon

बजट को लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा यह बजट देश निर्माण के लिए नहीं था, बल्कि देश बेचने के लिए था. 

calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

केंद्र के बजट को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वागतयोग्य बताया है.

calenderIcon 15:07 (IST)
shareIcon

सभी देशवासियों को आत्मनिर्भर भारत के इस बजट के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं- मोदी

calenderIcon 15:07 (IST)
shareIcon

देश में कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के लिए किसानों की आय बढ़ाने के लिए, बजट में बहुत जोर दिया गया है- मोदी

calenderIcon 15:07 (IST)
shareIcon

महिलाओं का जीवन आसान बनाने के लिए बजट में विशेष बल दिया गया है- मोदी

calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

ये बजट भारत के कुछ राज्यों को बिजनेस हाउस बनाने में बड़ा कदम होगा- मोदी

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

ये बजट देश के हर क्षेत्र में विकास की बात करता है- मोदी

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

ये बजट नियम और प्रक्रिया को आसान बनाएगा- मोदी

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

यह बजट लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाला है- मोदी

calenderIcon 15:03 (IST)
shareIcon

बजट में किसानों की आय को बढ़ाने के लिए जोर दिया गया है- मोदी

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

बजट में ईज ऑफ डूइंग पर जोर दिया गया है- मोदी

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

यह जान भी और जहान भी बरकरार रखने वाला बजट है- मोदी

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

भारत उज्जवल भविष्य के लिए बहुत ठोस कदम रखेगा- मोदी

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

वर्ष 2021 का बजट असाधारण परिस्थितियों के बीच पेश किया गया है. इसमें यथार्थ का एहसास भी और विकास का विश्वास भी है- मोदी

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

इस बजट में पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण भारत और लेह लद्दाख जैसे राज्यों का ध्यान रखा गया- मोदी

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

वर्ष 2021 का बजट असाधारण परिस्थितियों के बीच पेश किया गया है, इसमें यथार्थ का अहसास और विकास का विश्वास भी है- मोदी


 

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

देश के बहुत से विशेषज्ञों ने बजट ट्रांसपेरेंट्स की प्रशंसा की है- मोदी

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार ने बजट ट्रांसपेरेंट्स की ओर निरंतर प्रयास किया- मोदी

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

ऐसे बजट बहुत कम देखने को मिलते हैं, जिनके एक-दो घंटे में ही सकात्मक प्रभाव सामने आए हैं- मोदी

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

आज के बजट में आत्मनिर्भरता का विजन, हर नागरिक और वर्ग का समावेश- प्रधानमंत्री

calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

बजट-2021 में क्या महंगा हुआ- विदेशी मोबाइल और चार्जर, कपड़े, प्लास्टिक सामान, खाने के तेल, विदेशी रत्न, ऑटो पार्ट्स

calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

बजट-2021 में क्या सस्ता हुआ- सोना और चांदी, लोहे और स्टील के सामान, तांबे के सामान, सोलर लालटेन.

calenderIcon 14:19 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बजट पर कहा कि ये सभी सेक्टरों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

केंद्र के बजट पर बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि सरकार वादों को जमीनी हकीकत में लागू करे तो यह बेहतर होगा.

calenderIcon 14:01 (IST)
shareIcon

लद्दाख में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रस्ताव पर फारूक अब्दुल्ला बोले- केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाते-बनाते जिंदगी गुजर जाएगी.

calenderIcon 14:00 (IST)
shareIcon

बजट पर राजनाथ सिंह ने कहा- ये बहुत ही शानदार बजट है, जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी कम.

calenderIcon 13:57 (IST)
shareIcon

समाजवादी पार्टी ने कहा कि बजट में आंकड़ों की बाजीगरी के अलावा किसानों को देने के लिए कुछ भी ठोस नहीं है. उन्होंने कहा कि बजट में वेतनभोगी वर्गो और बेरोजगार युवाओं को कोई कर राहत नहीं दी गई है.

calenderIcon 13:55 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय बजट को समावेशी और 'आत्मनिर्भर भारत' की दिशा में एक बड़ा कदम करार दिया है.

calenderIcon 13:54 (IST)
shareIcon

लोजपा के नेता चिराग पासवान ने केंद्र के आम बजट को संतुलित बजट बताया है.

calenderIcon 13:26 (IST)
shareIcon

पेट्रोल और डीजल पर कृषि सेस लगाया गया है. पेट्रोल पर 2.50 रुपये और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर कृषि सेस लगाया गया है.

calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

बजट को लेकर आम आदमी पार्टी ने सरकार पर हमला बोला है. आप ने ट्वीट किया, 'रेल बेच देंगे, सड़क बेच देंगे, एयरपोर्ट बेच देंगे, बिजली बेच देंगे, किसानी बेच देंगे, वेयरहाउस बेच देंगे. लेकिन मित्रों, सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं बिकने दूंगा!

calenderIcon 12:53 (IST)
shareIcon

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण खत्म हो गया है.

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण खत्म हो गया है. 

calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

कॉटन अब महंगी हो जाएगी. सरकार ने कॉटन पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ाकर 10 फीसदी की है.

calenderIcon 12:50 (IST)
shareIcon

सरकार ने चुनिंदा लेदर को कस्टम ड्यूटी से बाहर कर दिया है. यानी लेदर के सामान सस्ते होंगे.

calenderIcon 12:49 (IST)
shareIcon

चुनिंदा ऑटो पार्ट अब महंगे होंगे. सरकार ने इस पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15 फीसदी की है.

calenderIcon 12:49 (IST)
shareIcon

सोना और चांदी सस्ता होगा. सरकार ने सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटा दी है. 

calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

अब स्टील के सामान सस्ते होंगे. सरकार ने स्टील पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 7.5 की है.

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

कॉपर पर भी कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है. इसे बढ़ाकर 2.5 फीसदी किया गया है.

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

मोबाइल फोन अब महंगे होंगे. सरकार ने मोबाइल उपकरण पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ा 2.5 फीसदी कर दिया है.

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

GST प्रक्रिया को और आसान बनाने पर काम किया जाएगा- निर्मला

calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

स्टार्टअप निवेश पर कैपिटल गेन छूट 1 साल के लिए बढ़ी

calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

पीएफ देर से जमा करने पर कोई डिडक्शन नहीं होगा. 

calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

आईटीआर भरना और आसान होगा. इससे छोटे ट्रस्ट को बड़ा फायदा होगा. 

calenderIcon 12:39 (IST)
shareIcon

अफॉर्डेबल हाउस में टैक्स छूट 2022 तक बढ़ा. 

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

टैक्स में छूट के लिए जीरो कूपन बॉन्ड लॉन्च होगा.

calenderIcon 12:36 (IST)
shareIcon

NIR के लिए टैक्स नियमों में बदलाव होगा. उन्हें ऑडिट में छूट मिलेगी.

calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

डिजिटल लेनदेन करने वालों को छूट मिलेगी- निर्मला

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

सीनियर सिटिजिन के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. 75 साल से ऊपर की उम्र के लोग अब आयकर नहीं भरेंगे.

calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

टैक्स सिस्टम में कई सुधार लागू कर रहे हैं. 80 हजार करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार से मदद- निर्मला

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

कोरोना के बाद भारत की दुनिया में अहम भूमिका- निर्मला

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

वित्त वर्ष 2022 में 17 राज्यों को 1.18 लाख करोड़ रुपये की ग्रांट- निर्मला

calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon

इस साल वित्तीय घाटा 6.8 फीसदी रहने का अनुमान- निर्मला

calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

फूड कॉर्पोरेशन के लिए NSSF लोन बंद- निर्मला

calenderIcon 12:22 (IST)
shareIcon

वित्त वर्ष 2021 में फिस्कल डेफिसिट GDP का 9.5 फीसदी संभव- निर्मला

calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

असम और बंगाल के टी वर्करों के लिए एक हजार करोड़ रुपए आवंटित

calenderIcon 12:19 (IST)
shareIcon

साल 2021 में डिजिटल जनगणना होगी. जनगणना के लिए 3,768 करोड़ रुपये आवंटित

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

दिसंबर 2021 में मानव रहित गगनयान मिशन. 5 देसी अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की रूस में ट्रैनिंग- निर्मला

calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

नेशनल रिसर्च फाउंडेशन पर 50 हजार करोड़ रुपये का खर्च- निर्मला

calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

एमएसएमई सेक्टर के लिए 15,700 करोड़ रुपये आवंटित

calenderIcon 12:14 (IST)
shareIcon

मजदूरों को ESI के दायरे में लाया जाएगा- निर्मला

calenderIcon 12:13 (IST)
shareIcon

पिछले वर्ग के बच्चों के लिए 750 एकलव्य मॉडल स्कूल बनेंगे. 15 हजार सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाया जाएगा- निर्मला

calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

उच्च शिक्षा के लिए कमीशन बनेगा. लेह लद्दाख में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनेगी. 100 से ज्यादा नए सैनिक स्कूल बनेंगे- निर्मला

calenderIcon 12:11 (IST)
shareIcon

सरकार ने मार्जिन मनी लोन स्कीम के तहत दरें घटाईं. मार्जिन मनी रिक्वायरमेंट 25 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी की गई.

calenderIcon 12:09 (IST)
shareIcon

वन नेशन- वन राशन कार्ड की योजना, देशभर में लागू होगी- निर्मला

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

APMC को एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के दायरे में लाएंगे. देश में 5 नए कृषि हब बनाए जाएंगे. एक हजार के अधिक मंडियों को ऑनलाइन जोड़ा जाएगा.

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

धान किसानों के लिए 1 लाख 72 हजार करोड़- निर्मला

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड पर 40 हजार करोड़ लिए आवंटित- निर्मला

calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

किसानों के कर्ज के लिए 16.5 लाख करोड़ रुपये- निर्मला

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

पैडी खरीद के लिए वित्त वर्ष 2021 में 1.7 लाख करोड़ रुपये- निर्मला

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

वित्त वर्ष 2021 में किसानों को एमएसपी पर 75,100 करोड़ रुपये आवंटित- निर्मला

calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

एमएसपी सिस्टम में बड़ा बदलाव होगा. एमएसपी पहले से डेढ़ गुना ज्यादा- निर्मला

calenderIcon 11:58 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए समर्पित- निर्मला

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 1.75 लाख करोड़ विनिवेश का लक्ष्य रखा.

calenderIcon 11:56 (IST)
shareIcon

विनिवेश के लिए नई सूची बनेगी. डिफेंस और नॉन डिफेंस सेक्टर में विनिवेश होगा- निर्मला

calenderIcon 11:56 (IST)
shareIcon

सरकार की अतिरिक्त पड़ी जमीनों को बेचा जाएगा- निर्मला

calenderIcon 11:55 (IST)
shareIcon

इस साल LIC का IPO आएगा.

calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

 सरकारी बैंकों को 20000 करोड रुपए की पूंजी उपलब्ध कराई जाएगी- निर्मला

calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

BPCL का विनिवेश अगले वित्त वर्ष में होगा- निर्मला

calenderIcon 11:52 (IST)
shareIcon

बीमा कंपनियों पर भारतीयों का ही नियंत्रण होगा. डूबे हुए कर्जों पर मैनेजमेंट कंपनी बनेगी- निर्मला

calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

बैंक खाता धारकों के लिए इंश्योरेंस की रकम को 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया. बैंकों के बंद होने पर ग्राहकों के नुकसान का भुगतान किया जा सकेगा- निर्मला

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

बीमा क्षेत्र में FDI 49% से बढ़ाकर 74 फ़ीसदी किया गया- वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

ऊर्जा क्षेत्र में सरकार द्वारा बड़ा सुधार किया जाएगा. हाईड्रोजन एनर्जी मिशन लॉन्च करेंगे- निर्मला

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

उज्जवला योजना में 1 करोड़ नए कनेक्शन. 3 साल में 100 जिलों में गैस पाइपलाइन. अलग से नई गैस ट्रांसपोर्ट पॉलिसी बनेगी- निर्मला

calenderIcon 11:43 (IST)
shareIcon

फाइनेंशियल एयर 2022 में वित्तीय घाटा 6.8 फीसदी- निर्मला

calenderIcon 11:42 (IST)
shareIcon

प्रीपेड स्मार्ट मीटर ज्यादा लगेंगे. ग्राहक अब खुद बिजली कंपनी चुन सकता है- निर्मला

calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon

नई राष्ट्रीय रेल योजना बनाई जाएगी. मेट्रो लाइट और मेट्रोनियो सेवा शुरू होगी- निर्मला

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

ईस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर के लिए PPP मॉडल. देश में 2 तरह की मेट्रोल सेवा शुरू होगी- निर्मला

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

बजट के बीच शेयर बाजार में जोरदार तेजी

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

रेलवे के लिए 1.10 लाख करोड़ रुपये. 27 शहरों में मेट्रो रेल का निर्माण होगा- निर्मला

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

ब्राडगेज रेलवे का 2023 तक 100 फीसदी विद्युतीकरण- निर्मला

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

2030 के लिए रेलवे के लिए नया प्लान. फ्रेट कॉरिडोर पर सरकार का फोकस- निर्मला

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

रोड ट्रांसपोर्ट्स के लिए 1 लाख 18 हजार करोड़ रुपये. 2022 में 8500 किमी नए हाईवे बनाएंगे- निर्मला

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

देश में नए इकोनॉमिक कॉरिडोर बनेंगे. एयरपोर्ट के अलग चरण के लिए टेंडर जल्द- निर्मला

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

3500 किलोमीटर नए नेशनल हाईवे का निर्माण किया जाएगा- निर्मला

calenderIcon 11:29 (IST)
shareIcon

पुरानी कारों के लिए नई स्क्रैप पॉलिसी लाएंगे. पहली बार व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी बनाई जाएगी- वित्तमंत्री

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 2217 करोड़ रुपये- निर्मला

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

13 क्षेत्रों में आत्मनिर्भर भारत पर जोर होगा- वित्तमंत्री

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

शहरों के लिए जल जीवन मिशन लॉन्च होगा. जल जीवन मिशन के लिए 2 लाख 87 हजार करोड़ रुपये- निर्मला

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

सभी राज्यों का हेल्थ डाटा बेस बनाया जाएगा. पीएम आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना लॉन्च होगी- निर्मला

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

बजट का फोकस इंस्फ्रास्टर पर होगा. 3 सालों में 7 नए टैक्सटाइल पार्क बनेंगे. किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य- निर्मला

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

स्वास्थ्य योजनाओं पर 64,180 करोड़ खर्च होंगे, 17 नए हेल्थ इमरजेंसी सेंटर खुलेंगे- निर्मला

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

पहला पिलर स्वास्थ्य और कल्याण, आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना लॉन्च होगी- निर्मला

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

नेशनल सेंटर फॉर डिसिज कंट्रोल को और मजबूत करेंगे, नेशनल डिसिज कंट्रोल की 5 शाखाएं बनेंगी- वित्तमंत्री

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

पब्लिक हेल्थ की जानकारी के लिए वेबसाइट- वित्तमंत्री

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

बजट 6 पिलरों पर आधारित होगा- निर्मला

calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

सरकार ने आत्मनिर्भर पैकेज जीडीपी का 13 फीसदी दिया- निर्मला

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

 आर्थिक मंदी के बारे में सोचा नहीं था. आत्मनिर्भर भारत पैकेज से सुधार होगा- निर्मला

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज, 5 करोड़ लोगों को गैस सब्सिडी- निर्मला

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

 सरकार ने 5 मिनी बजट जैसे पैकेज दिए- निर्मला

calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस का ग्लोबल इकोनॉमी पर असर पड़ा है- निर्मला

calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

वित्तमंत्री ने कहा कि बहुत मुश्किल हालात में बजट पेश हो रहा है. 

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

वित्तमंत्री ने बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है. 

calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू किया.

calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है. थोड़ी देर में वित्तमंत्री बजट पेश करेंगी.

calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में संसद में आम बजट पेश करेंगी.

calenderIcon 10:40 (IST)
shareIcon

संसद में कैबिनेट की बैठक खत्म हुई. बजट को मंजूरी मिली.

calenderIcon 10:39 (IST)
shareIcon

बजट से पहले राहुल गांधी ने एमएसएमई सेक्टर, हैल्थ, डिफेंस और किसान के लिए आर्थिक मदद की मांग की.

calenderIcon 10:34 (IST)
shareIcon

लोकसभा स्पीकर ओम बिडला संसद भवन पहुंच गए हैं. आज संसद में आम बजट पेश किया जाएगा.

calenderIcon 10:29 (IST)
shareIcon

संसद भवन के फर्स्ट फ्लोर पर रूम नंबर-63 में कैबिनेट की मीटिंग हो रही है. 

calenderIcon 10:19 (IST)
shareIcon

संसद भवन में कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है. कैबिनेट आज पेश होने वाले बजट को मंजूरी देगी.

calenderIcon 10:09 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संसद भवन पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में कैबिनेट की बैठक होगी.

calenderIcon 10:05 (IST)
shareIcon

थोड़ी देर में संसद भवन में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी.

calenderIcon 10:05 (IST)
shareIcon

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कैबिनेट बैठक के लिए संसद भवन पहुंचे हैं. 

calenderIcon 10:04 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति से मिलने के बाद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंच गई हैं.

calenderIcon 10:03 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बजट पेश करने के लिए मंजूरी दे दी है.

calenderIcon 09:58 (IST)
shareIcon

निर्मला सीतारमण की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ बैठक. वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति के आगे बजट प्रस्तुत किया.

calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार संसद में बजट पारंपरिक बहीखाते की जगह टैब से पेश करेंगी.

calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस की वजह से इस बार बजट पेपरलैस होगा. 

calenderIcon 09:19 (IST)
shareIcon

बजट से पहले शेयर बाजार में उछाल आई है. सेंसेक्स में 401.77 और निफ्टी में 100 से ज्यादा अंकों की तेजी.

calenderIcon 09:13 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्रालय से बाहर निकलने के बाद निर्मला सीतारमण ने बही-खाता की झलक दिखाई.

calenderIcon 09:12 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 'बही-खाता' लेकर राष्ट्रपति भवन के लिए निकल गई हैं.

calenderIcon 09:12 (IST)
shareIcon

अब तक देश में कुल 26 वित्त मंत्रियों ने बजट पेश किया- ओम बिडला


 


calenderIcon 09:10 (IST)
shareIcon

स्वतंत्र भारत का पहला बजट देश के पहले वित्त मंत्री श्री आर.के. षण्मुखम चेट्टी ने 26 नवंबर 1947 को प्रस्तुत किया था. उन्होंने 1947 से 1949 तक भारत के वित्त मंत्री के तौर पर सेवाएं दीं- ओम बिडला

calenderIcon 09:08 (IST)
shareIcon

बजट से पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला का ट्वीट.


calenderIcon 09:02 (IST)
shareIcon

बजट से पहले महिलाओं ने उम्मीद जताई है कि किचन का खर्चा कम होना चाहिए. 

calenderIcon 09:00 (IST)
shareIcon

बजट से पहले केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आम बजट में हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.

calenderIcon 08:50 (IST)
shareIcon

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर भी दफ्तर पहुंच गए हैं. आज देश का आम बजट पेश किया जाएगा. 

calenderIcon 08:49 (IST)
shareIcon

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दफ्तर पहुंच गई हैं. आज 11 बजे वह संसद में आम बजट पेश करेंगी.

calenderIcon 08:41 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्री नॉर्थ ब्लॉग के लिए रवाना


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने घर से नॉर्थ ब्लॉग दफ्तर के लिए रवाना हो गई हैं.

calenderIcon 08:35 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का शेड्यूल



  • सुबह 8.45 बजे वित्त मंत्री दफ्तर के लिए रवाना होंगी.

  • वह सुबह 8.55 बजे दफ्तर पहुंचेंगी.

  • 9.10 बजे वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगी.

  • 10 बजे सीतारमण राष्ट्रपति भवन से निकलने के बाद संसद भवन पहुंचेंगी.

  • 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी.

calenderIcon 08:33 (IST)
shareIcon

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने आम बजट पेश होने से पहले अपने आवास पर पूजा अर्चना की है.

calenderIcon 08:12 (IST)
shareIcon

आम बजट से इस हफ्ते तय होगी शेयर बाजार की चाल


देश के शेयर बाजार की चाल इस सप्ताह आम बजट की घोषणाओं से तय होगी. अगले वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट आज संसद में पेश होगा. कोरोना काल में देश की आर्थिक सेहत खराब होने के बाद तीव्र सुधार के संकेत मिलने लगे हैं और आर्थिक सर्वेक्षण में अगले वित्त वर्ष के दौरान देश की आर्थिक विकास दर 11 फीसदी से ज्यादा रहने का अनुमान लगाया गया है. हालांकि आर्थिक सर्वेक्षण के इस अनुमान के बाद भी बीते सप्ताह बाजार में गिरावट रही.

calenderIcon 08:07 (IST)
shareIcon

हेल्थ केयर सेक्टर में बड़ी राहतों की घोषणा संभव


मोदी सरकार के 8वें बजट में हेल्थ केयर सेक्टर को लेकर भारी उम्मीदें हैं. 2020 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए 69,000 करोड़ आवंटित किए थे. माना जा रहा है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार बजट में तगड़े उपायों की घोषणा करेगी. एसोचैम और प्राइमस पार्टनर्स के सर्वे में शामिल करीब 40 फीसदी लोगों का मानना है कि बजट आवंटन में सबसे बड़ा हिस्‍सा हेल्‍थकेयर सेक्‍टर को मिलेगा.

calenderIcon 07:38 (IST)
shareIcon

अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज की उम्मीद


कोरोना के माहौल में पेश होने जा रहे बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. भारतीय जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट को ध्यान में रखते हुए वित्तमंत्री से बजट में अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज की उम्मीद की जा रही है. वित्त मंत्री आधारभूत ढांचे पर खर्च को बढ़ाने का ऐलान कर सकती है, जिससे अर्थव्यवस्था को रफ्तार दी जा सके. 

calenderIcon 07:28 (IST)
shareIcon

बजट से पहले ही लोगों को बड़ा झटका


देश के आम बजट से पहले ही लोगों को बड़ा झटका लगा है. आम बजट 2021-22 से पहले इंडियन ऑयल ने कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 190 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ाए गए हैं. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये नई दरें 1 आज से ही लागू हो जाएंगी.

calenderIcon 07:10 (IST)
shareIcon

निर्मला सीतारमण खोलेंगी खजाना


देश का आज आम बजट पेश किया जाएगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे बजट पेश करेंगी.